सामाजिक न्याय की ताकतों और समाजवादी पार्टी को एकजुट होने का आह्वान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामजीलाल सुमन 9 जून को ग्वालियर आएंगे. समाजवादी पार्टी ने किया ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने का समर्थन.

भोपाल/ हैदराबाद, 29 मई, 2025. मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के सांसद ( राज्यसभा ) रामजीलाल सुमन एवं प्रदेश सपा अध्यक्ष डॉ मनोज यादव के नेतृत्व में जून माह की 9 तारीख को ग्वालियर में धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिली है. इस मौके पर यूपी के पूर्व मंत्री बादशाह सिंह मौजूद रहेंगे.

प्रकरण की पृष्ठभूमि
ग्वालियर में बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर जो विरोध मनुवादी मानसिकता के तहत किया जा रहा है, वह केवल भारतीय संविधान और डॉ आंबेडकर के सम्मान के प्रति अपमान और सामाजिक न्याय, समता, बंधुता व लोकतंत्र की मूल आत्मा पर सीधा हमला है. यह विरोध संविधान को कमजोर करने एवं पीढ़ीयों की मेहनत से खड़ी की गई संवैधानिक व्यवस्था को ध्वस्त करने का प्रयास है. इस संदर्भ में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैथ ने इस प्रकरण पर स्पष्ट आदेश जारी करते हुए कहा कि यदि भारत के सर्वोच्च न्यायालय परिसर में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जा सकती है, तो ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर में क्यों नहीं? या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि माननीय न्यायालय के इस स्पष्ट आदेश के बावजूद अब तक उस आदेश का पालन नहीं किया गया है.

समाजवादी पार्टी का बयान
समाजवादी पार्टी यह स्पष्ट करना चाहती है कि जब तक इस देश में संविधान पर विश्वास रखने वाला एक भी नागरिक जीवित है, तब तक कोई भी मनुवादी ताकत ना तो भारतीय संविधान को नुकसान पहुंचा सकती है और ना ही लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर सकती है. समाजवादी पार्टी के मुताबिक, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों की रक्षा के लिए संघर्ष के हर स्तर पर उतरने और बलिदान देने के लिए तैयार हैं . बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक क्रांतिकारी विचारधारा है. वे समता, स्वतंत्रता, बंधुता और न्याय के प्रतीक हैं. उनकी प्रतिमा की स्थापना का विरोध करना अत्यंत निंदनीय है. समाजवादी पार्टी ऐसे मनुवादी सोच की आलोचना करती है और मांग करती है कि ऐसे देश विरोधी सोच रखने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए. समाजवादी पार्टी यह भी मांग करती है कि ग्वालियर उच्च न्यायालय परिसर शाखा में डॉ बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा अभिलंब स्थापित की जाए. समाजवादी पार्टी यह भी दोहराना चाहती है कि जो लोग बाबा साहब के प्रति मन में विरोध रखते हैं, वह केवल एक विचारधारा के नहीं, बल्कि पूरे संविधान, न्याय और लोकतंत्र के विरोधी हैं . समाज उन्हें माफ नहीं करेगा. समाजवादी पार्टी के मुताबिक, मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की बीजेपी सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर का बार-बार अपमान करती है एवं करीब एक माह से मूर्ति ग्वालियर उच्च न्यायालय में गाड़ी पर खड़ी है और मध्य प्रदेश सरकार मौन है. समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के पक्ष में आंदोलन करेगी. समाजवादी पार्टी मांग करती है कि, बाबा साहब की प्रतिमा सभी जिला न्यायालयों और सभी जिलाधीश कार्यालय परिसर में स्थापित की जाए. आयोजित एक प्लीज वार्ता में उपस्थित समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ सुनीलम ने कहा कि भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को भारत की संसद और सुप्रीम कोर्ट में सर्वसम्मति से लगाए जाने के बाद ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में लगाए जाने को लेकर स्थानीय बार के अध्यक्ष द्वारा आपत्ति किया जाना अत्यंत दुखद और शर्मनाक है. डॉ सुनीलम ने कहा कि समाजवादियों ने डॉ लोहिया के जमाने से’ पिछड़ा पावे सौ में साठ ‘ के सिद्धांत को लागू करने के लिए अथक प्रयास किया है. इसी प्रयास के तहत मंडल कमीशन गठित किया गया आप उसे लागू कराया गया. आज भी समाजवादी पीडीए अभियान चलाकर समाज और देश में पीडीए तबकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रयासरत है. समाजवादियों के प्रयास के चलते ही देश में जाति जनगणना का रास्ता प्रशस्त हो सका है. डॉ सुनीलम ने कहा कि रामजीलाल सुमन के ग्वालियर आगमन से मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय की ताकतों को नई ऊर्जा प्राप्त होगी. डॉ सुनीलम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव, आरएसएस के संगठन मंत्री, ग्वालियर चंबल संभाग के विधायक, सांसद और मंत्रियों से अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है और कहा है कि वे बतलाएं कि बाबा साहब की मूर्ति लगाने के पक्ष में है या नहीं ? उन्होंने सांसद सुमन की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गारंटी देने की अपील भी की. इस दौरान प्रदेश सपा अध्यक्ष मनोज यादव ने प्रदेश में सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले सभी संगठनों से अपील की है वे ग्वालियर के कार्यक्रम में शामिल होकर सामाजिक न्याय के आंदोलन को मजबूती प्रदान करें. आयोजित पुलिस वार्ता में समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरगोविंद चौकसे, अंबेडकर वाहिनी के अध्यक्ष बाबूलाल पहलवान आदि नेता मौजूद थे.