संबलपुर में पहली बार दादी जी का नौ दिवसीय मंगलपाठ आरंभ

संबलपुर से सिटी रिपोर्टर अनिल श्रीरामका की रिपोर्ट.
संबलपुर,11 अप्रैल, 2024.
रानी सती दादी जी का मंड प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में नौ दिवसीय मंगलपाठ संबलपुर के खेतराजपुर स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर में आयोजित होने की खबर है. यह मंगलपाठ शारदीय चैत्र माह मंगलवार 9 अप्रैल से आरंभ हुआ और 17 अप्रैल तक दोपहर 4:30 से शाम 7:00 बजे तक चलता रहेगा. कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए रानी सती दादी मंदिर खेतराजपुर, संबलपुर के आयोजन बताया कि आयोजन के दौरान जो भी दादी भक्त मंगलपाठ में शामिल होना चाहेंगे, कृपा कर दादी परिवार खेतराजपुर, संबलपुर से संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि श्री रानी सती दादी जी मंदिर खेतराजपुर, संबलपुर में यह आयोजन पहली बार हो रहा है. बता दें कि रानी सती का वास्तविक नाम नारायणी बताया जाता है. कहानियों के मुताबिक एक युद्ध के दौरान नारायणी देवी/ रानी सती के पति की मौत हो जाती है, इसके बाद वह भी सती हो जाती है . धीरे-धीरे लोग इन्हें आदिशक्ति का रूप मानने लगे और रानी सती के रूप में पूजा जाने लगा. इस मंदिर को लोग रानी सती दादी के नाम से भी जानते हैं.