‘ पूरी आम आदमी पार्टी बीजेपी में शामिल हो जाएगी,’ कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा दावा, बताई ये वजह
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट
‘ आम आदमी पार्टी पार्षदों के नए दल गठन पर कांग्रेस नेता उदित राज ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी स्वीकारे तो सभी भाजपा के साथ चले जाएंगे.
नई दिल्ली/ हैदराबाद, 18 मई, 2025. बीते दिनों दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के दर्जनों पार्षद एक साथ पार्टी छोड़कर एक नया दल बना लिया . इस मामले पर अब कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता उदित राज ने दावा करते हुए कहा है कि अगर भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को स्वीकार करे तो कुछ पार्षदों को छोड़कर बाकी सभी भाजपा में शामिल हो जाएंगे. इस दौरान उदित राज ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व वाली ‘ आम आदमी पार्टी ‘ का कोई वैचारिक झुकाव नहीं है. भाजपा से सांसद रह चुके उदित राज ने कहा कि मेरे कुछ सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा के कुछ पार्षदों को छोड़कर सभी भाजपा में शामिल हो जाएंगे. हालांकि, भाजपा अगर स्वीकार करने के लिए तैयार होगी तो ये सभी पार्षद भाजपा में जाने के लिए तैयार हैं . ऐसा उदित राज का कहना है. उदित राज ने कहा’ आम आदमी पार्टी का कोई वैचारिक झुकाव नहीं होने के कारण पार्टी के नेता केजरीवाल को छोड़कर जा रहे हैं.
‘ आप’ पर लगाए गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इन लोगों ने दिल्ली की सत्ता रहने के दौरान वहां से पैसे बटोरकर गुजरात, पंजाब और गोवा के चुनावों में खर्च किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पैसे बटोरने वाली पार्टी है. उदित राज ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली से पैसे बटोरकर गुजरात, पंजाब और गोवा में फेंक देती थी और टैक्स से आने वाले पैसों से सस्ती बिजली, पानी और बाकी रियायतें दिल्ली के लोगों को देते थे. उदित राज की यह टिप्पणी आम आदमी पार्टी के कई पार्षदों के इस्तीफे और नई” इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी ” बनाने के बाद आई है.