आरसीबी की जीत के जश्न में भगदड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु( आरसीबी) की विक्ट्री परेड में आज बुधवार को भगदड़ मच गई . मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं.

बेंगलुरु/ हैदराबाद, 4 जून, 2025. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. हादसा उस वक्त हुआ जब विधानसभा में टीम का सम्मान हो रहा था. इस दौरान भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. भगदड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची, यहां पर भी हजारों फैंस मौजूद थे . भगदड़ से पहले ही एक बच्चा बेहोश हो गया था. इस बीच कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवाकुमार ने कहा — लाखों की भीड़ मौजूद थी. हम अभी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं. कितनी मौतें हुई, अभी यह कंफर्म नहीं है.

कर्नाटक सरकार ने आरसीबी टीम का किया सम्मान
टीम जब एयरपोर्ट पहुंची तब वहां हजारों फैंस मौजूद थे . विधानसभा पहुंचने पर मुख्यमंत्री
सिद्धा रमैया ने सभी प्लेयर्स का सम्मान किया. इसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी कार्यक्रम हुए. आरसीबी ने एक दिन पहले मंगलवार को आईपीएल में अपना पहला टाइटल जीता था . टीम ने पंजाब किंग्स ( पीबीकेएस ) को 6 रन से हराया. इसी के साथ 18वें सीजन में आईपीएल को आठवां चैंपियन मिला.

पूर्व क्रिकेटर मदनलाल बोले
लोग घटना और विराट को कभी नहीं भूलेंगे+ लोग भगदड़ की इस घटना और विराट कोहली को कभी नहीं भूलेंगे. जब लोग बाहर मर रहे थे, तब अंदर जश्न मनाया जा रहा था. यह वास्तव मे चौंकाने वाला और निराशाजनक है. मृतकों के परिवारों को इस दुखद दुर्घटना के लिए आरसीबी और राज्य सरकार पर 100 करोड रुपए का
मुकदमा करने पर विचार करना चाहिए. बीसीसीआई भी जिम्मेदारी से बच रही है.

चश्मदीद बोला — मेरी आंखों के सामने लड़कियां गिर गई
आरसीबी की विक्ट्री परेड में मौजूद महेश ने बताया कि लोग विराट कोहली और टीम को देखने आए थे. कई लड़कियां चिन्नास्वामी स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रही थी. मैंने देखा कि एक लड़की गिर पड़ी, लेकिन कोई उसकी मदद के लिए नहीं पहुंचा. पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही थी, क्योंकि वहां बहुत भीड़ मौजूद थे .

पीड़ितों की कितनी मदद हो सकेगी, करेंगे— राजीव शुक्ला
बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा— यह अचानक हादसा है और सभी लोग दुखी हैं. मृतकों और घायलों की जितनी मदद हो सकती है, हम करेंगे. हम कर्नाटक सरकार से भी बात कर रहे हैं. इसके साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी बात हो रही है. ये कोई पॉलिटिक्स की बात नहीं है. इस बीच कर्नाटक सरकार ने भगदड़ या ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए रोड शो रोक दिया था, लेकिन अनुमान नहीं था कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच जाएगी.

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बोले— रैली बिना तैयारी निकल गई

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा — राज्य सरकार को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. जब पूरा देश और कर्नाटक आरसीबी की जीत का जश्न मना रहा था, तब राज्य सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के विजय रैली निकालने की जल्दबाजी की, जिससे यह त्रासदी हुई. उन्हें प्रचार में अधिक रुचि थी. इसका नतीजा यह हुआ कि 11 से अधिक लोगों की जान चली गई . कुछ लोग आईसीयू में है. मैंने कुछ पीड़ितों से बात की, अंदर कोई पुलिस नहीं थी, कोई एंबुलेंस सुविधा नहीं थी. मुख्यमंत्री को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए.

डिप्टी सीएम बोले —
गर्व होना चाहिए, पर जीवन से बड़ा नहीं + कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भगदड़ की घटना पर कहा – लोग जो आरसीबी की आईपीएल जीत का जश्न देखने वाले थे, उन्हें इस त्रासदी और मौत ने गहरा दुख और सदमा पहुंचाया है. मिर्च को और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं .