सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले –` 2027 में यूपी से बीजेपी की विदाई तय, जनता ने लिया है संकल्प
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट
अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति झूठ पर टिकी है. उसका मातृ संगठन नागपुर का बिना पंजीयन का कारखाना है.
लखनऊ/ हैदराबाद, 8 जून, 2025. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीति झूठ पर टिकी है. उसका मातृ संगठन नागपुर का बिना पंजीयन का कारखाना है, जो समाज में नफरत और दूरी का जहर फैलाता है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अपने दुष्प्रचार में हिटलर के प्रधानमंत्री गोएबल्स को भी पीछे छोड़ दिया है. अखिलेश यादव ने दावा किया कि अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की विदाई तय है और जनता इसका संकल्प ले चुकी है. बीते दिनों लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया सभागार में आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस समारोह में सपा नेता अखिलेश यादव ने यह बातें कही. कार्यक्रम का आयोजन सरदार सेवा के प्रमुख आर. एस. पटेल की ओर से किया गया था. सत्येंद्र पटेल द्वारा संचालित कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. समारोह में अखिलेश यादव ने छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
शिवाजी की विरासत बढ़ा रही सपा
अखिलेश यादव ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर राज्य चलाया. उन्होंने पंथनिरपेक्षता को अपनाया और सभी धर्मों का आदर किया. उनके सेनापति नूर खां बेग थे, तोप का संचालन इब्राहिम खां और दौलत खां करते थे. शिवाजी महाराज की इसी विरासत को समाजवादी पार्टी आगे बढ़ा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि शिवाजी महाराज के सम्मान में आगरा में भव्य म्यूजियम बनाया जाएगा और लखनऊ के रिवर फ्रंट पर उनके भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा में छत्रपति शिवाजी महाराज सोने के सिंहासन पर विराजमान रहेंगे .
सपा की सरकार बनाने का अखिलेश ने किया दावा
समझ में सरदार सेना के वक्ताओं ने भी एक स्वर में कहा कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव ही प्रदेश की कमान संभालेंगे . इस मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार और लूट का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा लूटा जा रहा है और जनता परेशान है. अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए ( पिछड़ा – दलित और अल्पसंख्यक ) ही बीजेपी को रोक सकता है. इसके लिए एक लंबी और बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी .
