साहित्य सेवा समिति द्वारा 124 वीं मासिक गोष्ठी संपन्न, समसामयिक विषयों पर सफल आयोजन

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ विशेष रिपोर्ट
हैदराबाद, 9 जून, 2025. साहित्य सेवा समिति, हैदराबाद द्वारा रविवार ( 8 जून) दोपहर 12 बजे करीब 124 वीं मासिक गोष्ठी प्रारंभ हुआ एवं इसे दो सत्रों में संचालित की गई. प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. दया कृष्ण गोयल की. कार्यक्रम के प्रारंभ में विशिष्ट कवियित्री सुधा ठाकुर द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई . डॉ. दया कृष्ण गोयल के स्वागत भाषण के बाद शुभ्रता ने प्रस्तुत विषय” सोशल मीडिया में पैदा होते जयचंद और उसका देश की सुरक्षा को खतरा” से अगाह किया एवं अभिजीत पाठक ने उक्त विषय पर चर्चा करते हुए विषय के समस्त पहलुओं को वैश्विक आधार से जोड़कर भारतीय धरातल पर घटित होने वाले घटनाक्रमों को पौराणिक और आधुनिक प्रसंगों से जोड़ते हुए विषय के साथ पूर्ण न्याय किया. विषय के क्रम में गंगाधर वाणोदे, सुनीता लुल्ला, सत्य प्रसन्न, ममता जायसवाल, गीता अग्रवाल, जी परमेश्वर, दर्शन सिंह, सुधा ठाकुर एवं राजेंद्र रुंगटा सहित अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने विचार रखे. इस मौके पर सत्र में प्रीति मिश्रा भी मौजूद रहे. इस दौरान उपस्थित सभी साहित्यकारों के मन में देश सुरक्षा के प्रति निष्ठा और साजिश कारों के लिए असीम क्रोध अब संविधान में कानून के द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग पर कुछ अंकुश लगाने की मांग भी की गई. प्रथम सत्र के संचालिका साहित्यकार व विशिष्ट कवियित्री गीता अग्रवाल ने द्वितीय सत्र का भी बखूबी संचालन किया और काव्य गोष्ठी की सुंदरता को आगे बढ़ाया. आयोजित कवि गोष्ठी में कविवर सी. पी. दायमा, सत्य प्रसन्न, अभिजीत पाठक, दर्शन सिंह, उमेश श्रीवास्तव ‘ नवांकुर ‘,जी. परमेश्वर, राजेंद्र रुंगटा, उमेश चंद यादव, सुनीता लुल्ला, डॉ अर्चना पांडे, ममता जायसवाल, गीता अग्रवाल, सुधा ठाकुर, रंजीता पांडे, वर्षा शर्मा आदि कवियों ने गीत- गजल, कविता, कुंडलियां और नवगीत आज विविध विविधताओं का प्रस्तुतीकरण किया. आयोजित काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता सुनीता लुल्ला ने की और अंत में अध्यक्ष संबोधन कि वह धन्यवाद के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ.
