7 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रो. केशव राव जाधव, समाजवादियों ने दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट
हैदराबाद, 18 जून, 2025. प्रो. केशव राव जाधव हाशिये पर पड़े लोगों के अधिकारों के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे. साथ ही वे नागरिक स्वतंत्रता के बहुत बड़े हिमायती थे. उन्होंने आंध्र प्रदेश और बाद में तेलंगाना में पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टी का नेतृत्व भी किया. प्रो. जाधव एक सच्चे लोकतंत्रवादी और लोहिया समाजवाद के प्रणेता थे. उन्होंने लगातार सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की और संघर्ष करते हुए कई बार जेल भी गए.
16 जून ( सोमवार) सुबह 11 बजे लोहिया विचार मंच, हैदराबाद द्वारा आयोजित उनकी याद में हैदराबाद स्थित सोमाजी गुड़ा, प्रेस क्लब में 7 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. आयोजित यादगार सभा की अध्यक्षता सोशलिस्ट पार्टी( इंडिया) की राज्य इकाई की अध्यक्ष सुभद्रा रेड्डी ने की. आयोजित यादगार सभा में मौजूद विशिष्ट व्यक्तियों में राज्य विधान पार्षद कोडंडराम, प्रो. हरगोपाल, वरिष्ठ पत्रकार पाशम यादगिरी, सेवानिवृत न्यायाधीश व लोहिया विचार मंच, हैदराबाद के अध्यक्ष टी. गोपाल सिंह, बी. किशनलाल और ए. नारायण समेत अनेक विशिष्ट व्यक्तियों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम का संचालन दुसारु राजू गौड़ ने किया. पुण्यतिथि कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट जनों ने प्रो. केशव राव जाधव के फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.