भुवनेश्वर : मध्य प्रदेश के इंदौर के पास स्थित धार जिले के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले प्रफुल्ल बिल्लौरे देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से काम कर रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों के बाद अब देश के मंदिरों के शहर भुवनेश्वर में भी प्रफुल्ल ने मंगलवार को अपने प्रसिद्द “एमबीए चाय वाला” की शुरुआत कर दी। शाम पांच बजे शहर के प्राइम लोकेशन फुड क्लस्टर इंफोसिटी में “एमबीए चाय वाला” का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शहर कई सम्मानित जन और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। सभी ने प्रफुल्ल से उनकी अब तक की स्टार्टअप की यात्रा के बारे में जाना और खुद का स्टार्टअप कैसे शुरू कर सकते हैं इसके लिए मागदर्शन भी लिया। प्रफुल्ल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति में असीम क्षमताएं होती है और हर कोई सफलता की ऊंचाईयों को छू सकता है, इसके लिए बस चाहिए लगातार कड़ी मेहनत। उन्होंने अपने मकसद को दोहराते हुए कहा कि देश तरक्की के नए मुकाम हासिल कर रहा है और भारत का नाम दुनियाभर में बड़े गर्व के साथ लिया जा रहा है। इस दौरान हमारे युवा खुद का व्यवसाय करने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं। कुछ वर्षों में हमारे युवाओं ने खुद का स्टार्टअप शुरू करने की जो इच्छा शक्ति दिखाई है वह तारीफ के काबिल है। मैंने अपने एमबीए चाय वाला की कहानी में जिन संघर्षों को अहसास किया वह मैं युवाओं से साझा करना चाहता हूं, ताकि वे भी अपने स्टार्टअप में अनुभवों से सीख सके। “एमबीए चाय वाला” से जुड़कर आप खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं साथ ही इससे हजारों युवाओं को रोजगार दे सकते हैं।
प्रफुल्ल बिल्लौरे का परिचय
मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले प्रफुल्ल बिल्लौरे को आज लाखों लोग MBA चायवाला के नाम से जानते हैं। महज 25 साल की उम्र में वो एक सफल उद्यमी और इंफ्लूएंसर हैं। 2017 से अहमदाबाद विश्वविद्यालय से एमबीए करने के बाद प्रफुल्ल ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला लिया और इस तरह एमबीए चाय वाला का आइडिया आया। इस नौजवान के चाय का धंधा इतना चला कि टर्नओवर करोड़ों का हो गया। वो एक सोशल मिडिया स्टार हैं और यूट्यूब पर उनके विडियोज को करोड़ों लोगों ने में पसंद किया है। देश के युवा उनसे बेहद प्रभावित हैं।एमबीए चाय वाला 2017 में प्रफुल्ल द्वारा स्थापित एक अखिल भारतीय चाय उद्यम है जिसने इस साल अपने पांच साल पूरे किए हैं। हाल ही में 5वीं वर्षगांठ पर कोलकाता, इंदौर, सूरत, पटना और प्रयागराज जैसे शहरों में पांच नए आउटलेट खोले गए। इस अवसर पर हमने उनसे खास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया की अब एमबीए चायवाला के देश में कुल 100 आउटलेट खोले जा चुके हैं और ये आंकड़ा साल के अंत तक 150 के नजदीक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा की आज एमबीए चायवाला के सफल होने का कारण यह है कि हमने चाय नहीं बेची, हमने हमेशा मोटीवेशन बेचा है ।