गौशामहल के हिंदी नगर में दीपावली मेले का आयोजन रविवार को

हैदराबाद,2 अक्टूबर 2025.यहां के गोशामहल स्थित हिंदी नगर में रविवार ( 5 अक्टूबर) को दीपावली मेले का आयोजन होने की सूचना है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काव्य किशन रेड्डी होंगे एवं इस अवसर पर जामबाग के कॉरपोरेटर राकेश जयसवाल, भाग्यलक्ष्मी मंदिर शशि कला प्रमुख मौजूद रहेंगे. इस दीपावली मेले का उद्घाटन दोपहर 12 बजे होगा. दीपावली मेले का आयोजक माथुर वैश्य दक्षिणांचल एवं विनीत व प्रसिद्ध समाज सेवी सपना गुप्ता द्वारा क्या जा रहा है. कार्यक्रम का ऑर्गेनाइजेशन जोली गुप्ता, रिंकल गुप्ता एवं रचना गुप्ता है. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जी. किशन रेड्डी, बंडारू दत्तात्रेय, रामचंद्र भारत गॉड जिला अध्यक्ष अनीता, तेलंगाना प्रेसिडेंट शिल्पा प्रमुख मौजूद रहेंगे. आयोजित दीपावली मेले में महिलाएं अपने कारोबार– उद्योग के बारे में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के संदर्भ में किस तरह महिलाओं को काम करने की जरूरत है, बताए जाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर इंस्टॉल और एग्जीबिशन लगाए जाने की खबर है. वहीं, कैंडल गिफ्ट आइटम, होम डेकोर, झूमर चार्ट शीट ज्वेलरी के साथ-साथ कंपटीशन का भी आयोजन होगा. मेहंदी कंपटीशन, गरबा डांडिया कंपटीशन एवं तंबोला का आयोजन होगा. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलेगा. इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजक सपना गुप्ता ने सभी जन से दीपावली मेले में आने एवं उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया है. दीपावली मेले के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए सपना गुप्ता– 9 347014699 पर संपर्क किया जा सकता है.