14 जनवरी को महिलाओं को 30 हजार एकमुश्त राशि


तेजस्वी यादव ने महागठबंधन सरकार बनने पर महिलाओं को ‘ माई बहिन योजना’ के तहत 30 हजार रुपए एकमुश्त देने का वादा किया है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग गृह जिले के पास करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की. उन्होंने व्यापार मंडलों के पैक्स को जनप्रतिनिधि का दर्जा देने और फसल के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की बात कही, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.


हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट

पटना/ हैदराबाद, 4 नवंबर, 2025. मुख्यमंत्री पद के महागठबंधन प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. मतदान से ठीक 2 दिन पहले उन्होंने महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों को साधने वाला मास्टर स्ट्रोक फेंका. तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो ” माई बहिन योजना” के तहत महिलाओं को 1 साल की पूरी राशि यानी 30 हजार रुपए एकमुश्त उनके खातों में भेजी जाएगी. उन्होंने कहा, ” सरकार बनने के बाद 14 जनवरी को हमारी सरकार माता बहनों के खाते में 1 साल का पूरा पैसा डाल देगी. ” किसानों के हित में एक और बड़ा ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों को बिजली अब मुफ्त दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी राज्य सरकार किसानों से 55 पैसे प्रति यूनिट लेती हैं, लेकिन हमारी सरकार बनने पर यह खर्च पुरी तरह सरकार वहन करेगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि राज्य के व्यापार मंडलों के 8463 पैक्स को जन्म प्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी. धन और गेहूं जैसी फसल के समर्थन मूल्य में अतिरिक्त राशि के प्रावधान होंगे. उन्होंने कहा, अब बदलाव का समय आ गया है . तेजस्वी के इस ऐलान से साफ है कि महागठबंधन ने चुनाव की आखिरी चरण में महिला वोटरों और सरकारी कर्मचारियों पर फोकस बढ़ा दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह घोषणा बिहार की चुनावी हवा को अंतिम चरण में नया मोड़ दे सकती हैं.

ओपिनियन पोल : सबसे पॉपुलर सीएम फेस तेजस्वी, जानिए कौन सा गठबंधन कर सकता है भारी !
एक ओपिनियन पोल चर्चा का मुख्य विषय बन गया है. इस पल में तेजस्वी यादव के लिए अच्छी खबर सामने आई है.: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है. आज ( मंगलवार) प्रचार का आखिरी दिन है. प्रचार अपने पूरे जोर पर है, दावों की बौछार हो रही है, और इसी बीच एक ओपिनियन पोल चर्चा का मुख्य विषय बन गया है . इस पोल में तेजस्वी यादव के लिए अच्छी खबर सामने आई है. जेवीसी के ओपिनियन पोल के मुताबिक, बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद मामले में तेजस्वी यादव सबसे आगे है . करीब 33 फ़ीसदी लोग चाहते हैं कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हों. वहीं, नीतीश कुमार की लोकप्रियता में गिरावट दर्ज की गई है, और अब लगभग 29 फ़ीसदी लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. इस पोल का एक हैरान कर देने वाला पहलू यह भी है कि प्रशांत किशोर और चिराग पासवान को भी मुख्यमंत्री पद के संभावित चेहरे के रूप में देखा जा रहा है. दोनों को ही लगभग 10 फ़ीसदी लोगों का समर्थन मिला है.

चिराग — पीके को लेकर क्या पता चला है ?
जेवीसी पोल में यह भी कहा गया है कि महा गठबंधन से कोई और चेहरा भी मुख्यमंत्री बन सकता है, लेकिन राय रखने वालों की संख्या मात्र 5% के आसपास है . हालांकि, सीटों के अनुमान में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है.पोल के मुताबिक, एनडीए 120 से 140 सीटें जीत सकता है, जबकि महागठबंधन की खाते में 93 से 112 सीटें जा सकती है. बिहार चुनाव को लेकर कुछ दूसरे ओपिनियन पोल भी सामने आए हैं, वहां भी सीटों के मामले में एनडीए को मामूली बरहट दिखाई जा रही है, लेकिन ज्यादातर सीटों पर कांटे का मुकाबला है. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर ( गुरुवार ) को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.