होली के बाद फाग मंडलियों के संग आज

होली के बाद फाग मंडलियों के संग आज, अतापुर श्री राम मंदिर में राजपूत समुदाय का जुटान

हैदराबाद, 26 मार्च, 2025. महाराणा प्रताप सेवा समिति, हैदराबाद, तेलंगाना प्रदेश द्वारा आयोजित होली के बाद फाग स्नेह मिलन समारोह आज बुधवार शाम को अतापुर के रामबाग स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा है. आयोजित फाग स्नेह मिलन समारोह में भाग्य नगर के फाग मंडलियों द्वारा फाग – होली के गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा. खबर है कि इस फाग स्नेह मिलन कार्यक्रम में हैदराबाद और आसपास से भारी संख्या में राजपूत समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं. इस दौरान समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है. जानकारी के मुताबिक, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवीं बार इस तरह का खूबसूरत आयोजन हो रहा है. जहां” फाग मदाली ” कार्यक्रम के दौरान चार महल रामायण फाग मंडली हैदराबाद, शीतला मठ फाग मंडली दूधबोली, हैदराबाद, गौशामहल फाग मंडली, हैदराबाद के साथ ही बुद्ध सिंह बैठक पंच कमेटी फाग मंडली धूलपेट, कांची संघ फाग मंडली कारवान, हैदराबाद एवं संत रविदास भजन मंडली, जियागुड़ा हैदराबाद अपने-अपने अंदाज में फाग संगीत को स्वर देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा देंगे. आयोजित हो रहे इस सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रसिद्ध समाजसेवी और संस्थान के कानूनी सलाहकार, सेवानिवृत न्यायाधीश ठाकुर गोपाल सिंह, सलाहकार एवं ABKMS के राष्ट्रीय सचिव नरसिंह ठाकुर, सलाहकार एवं श्री राम मंदिर अतापुर के प्रभारी ठाकुर अर्जुन सिंह समेत राजपूत समाज के अनेक प्रतिष्ठित लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इस आशय की जानकारी देते हुए महाराणा प्रताप सेवा समिति, तेलंगाना प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष ठाकुर विजय दिनेश सिंह और महामंत्री ठाकुर विपिन राज सिंह, कोषाध्यक्ष ठाकुर मनोज देवी सिंह ने संयुक्त रूप से मीडिया को दी है. खबर है कि प्रीति भोज के उपरांत देर रात फाग स्नेही मिलन के उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा.खबर है कि फाग मिलन समारोह में समाज के कई विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा.