आरएसएस के बड़े नेता पर एफआईआर दर्ज

आरएसएस के बड़े नेता पर
एफआईआर दर्ज, पुलिस ने लगाया भड़काऊ भाषण देने का आरोप

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट

मंगलुरु में आरएसएस नेता कल्लाडका प्रभाकर भट्ट के खिलाफ पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. यह मामला हिंदूत्ववादी कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की शोक सभा से जुड़ा है जिनकी 1 मई को हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक, भट्ट ने शोक सभा में लगभग 500 लोगों को संबोधित करते हुए ऐसा भाषण दिया जिससे समुदायों में दुश्मनी बढ़ सकती है .

मंगलुरू / हैदराबाद, 3 जून, 2025.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता कल्लाडका प्रभाकर भट्ट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. उन पर दक्षिण कन्नड़ में भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. पुलिस की एफआईआर में आरोप है कि कल्लाडका प्रभाकर भट्ट ने 12 मई को दक्षिण कन्नड़ में एक भाषण दिया था. यह भाषण हिंदूत्ववादी कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की शोक सभा में दिया गया था. बता दें कि, 1 मई को बेंगलुरु में सुहास शेट्टी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

क्या है आरोप ?
पुलिस के मुताबिक, सुहास की हत्या के बाद 12 मई को मंगलुरु के कवलपदुर गांव के माडवा पैलेस कन्वेंशन हॉल में शोक सभा आयोजित की गई थी. यह जगह बंटवाल ग्रामीण पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में है. शोक सभा में आरएसएस नेता कल्लाडका प्रभाकर भट्ट ने लगभग 500 लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कथित रूप से भड़काऊ भाषण दिया, जिसे सार्वजनिक सद्भाव बिगड़ने के साथ-साथ समुदायों में दुश्मनी बढ़ सकती है .

सुहास शेट्टी की हत्या
दरअसल, 1 मई की शाम मंगलुरु में बजरंग दल के पूर्व नेता सुहास शेट्टी की सरेआम हत्या कर दी गई थी. कुछ लोगों ने सुहास शेट्टी पर धारदार हथियारों से वार किया. सुहास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.