दुर्घटना में बाल – बाल बचे राजद नेता तेजस्वी यादव

पटना/ हैदराबाद, 7 जून, 2025. राजद नेता तेजस्वी यादव दुर्घटना में बाल — बचे हैं. जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले को मधेपुरा से पटना लौटते समय एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तेजस्वी यादव बाल बाल बच गए लेकिन उनकी सुरक्षा दल के तीन सदस्य घायल हो गए हैं. यह घटना शनिवार तड़के करीब 1:30 बजे वैशाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग – 22 पर गोरौल टोल प्लाजा के पास हुई, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने राजद नेता के काफिले में शामिल एक वाहन को पीछे से तेज गति से टक्कर मार दी. दुर्घटना के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका काफिला चाय पीने के लिए सड़क किनारे एक ढाबे पर रुका था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक पीछे से एक वाहन को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर अफरा – तफरी मच गई. तेजस्वी यादव वाहन से करीब 5 फीट दूर थे और उन्हें कोई चोट नहीं आई. तेजस्वी यादव ने इस घटना को ” बहुत गंभीर और चिंताजनक ” बताते हुए पत्रकारों से कहा, ” अगर वाहन थोड़ा और आगे बढ़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. ” उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल समीक्षा की आवश्यकता बताई. उनकी सुरक्षा टीम के तीन सदस्य घायल हो गए और उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी घायल चिकित्सकीय निगरानी में है. हालांकि सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गौरोल टोल प्लाजा पर ट्रक को रोक लिया
और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने दुर्घटना के कारणों की औपचारिक जांच शुरू कर दी है.