राजेंद्र नगर इलाके में दो अलग-अलग जगह पर तनाव

हैदराबाद, 9 जून, 2025. यहां के रंगारेड्डी जिला के राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में मेलर देव पल्ली डिवीजन के लक्ष्मी गुड़ा वाम्बे कॉलोनी और अत्तापुर के पास दो अलग-अलग इलाकों में बीती रात दो गुटों में झड़प और मारपीट के बाद इलाके में तनाव देखने को मिला. मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी गुड़ा वाम्बे कॉलोनी में डीसीएम को पशुओं के शव ले जाने से रोकने वाले गौ रक्षक सदस्यों ने दो डीसीएम वैन में आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. सूत्र बताते हैं कि अत्तापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत मल्लैया टॉवर में डीसी एम वैन में गायों को ले जाया जा रहा था, तब वहां मौजूद गौ रक्षकों ने… उसे रोकने की कोशिश इसके बाद दो समुदायों के बीच बहस छिड़ गई और झगड़ा हो गया. खबर है कि अत्तापुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस और पुलिस वहां पर हमला बोल दिया. इस हमले में दो पुलिसकर्मी और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस आयुक्त( सीपी ) अविनाश मोहंती ने अत्तापुर और मेलर देवपल्ली पुलिस स्टेशनों का दौरा किया और मामले की जानकारी ली. हालांकि, दोनों समुदायों के बीच आपसी समझौते के बाद मामला शांत है और स्थिति नियंत्रण में है .