बद्री विशाल

हैदराबाद, 9 जून, 2025. बद्री विशाल — पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट और अग्रवाल सेवादल समेत हैदराबाद राजपूत समाज के सदस्यों ने भी आयोजित मछली प्रसादम कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों के लिए भोजन आदि की सेवा कार्य में शामिल हुए. यहां के नुमाईश मैदान में लगे पित्ती ट्रस्ट से सेवादल शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर, पीसीसी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़, मत्स्य निगम अध्यक्ष मेट्टू साई कुमार, सांसद अनिल कुमार यादव, पित्ती ट्रस्ट के अध्यक्ष व
अग्रवाल सेवादल के परामर्शदाता शरद बी पित्ती, प्रसिद्ध समाजसेवी टी. गोपाल सिंह, प्रदीप अग्रवाल, कैलाश केडिया सहित अनेक विशिष्ट व्यक्ति इस मौके पर मौजूद थे. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए टी. गोपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष बतिनी गौड परिवार द्वारा दमा रोग से छुटकारा पाने के लिए मछली प्रसादम का वितरण किया गया जबकि बाहरी क्षेत्र से आए लोगों की पित्ती ट्रस्ट और अग्रवाल सेवादल ने अन्नदान कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . चार दिवसीय आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने इसका लाभ उठाया. वहीं, दमा रोगियों और उनके परिजनों में भोजन वितरण आदि व्यवस्था में पित्ती ट्रस्ट — अग्रवाल सेवा दल के साथ ही हैदराबाद राजपूत समाज के सदस्यों ने कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लिया. मछली प्रसादम शिविर कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद नरेश मित्तल,पित्ती ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा अग्रवाल सेवादल के परामर्शदाता शरद बी. पित्ती, संयोजक विनय सी अग्रवाल, राजपूत समाज हैदराबाद के सुखराज सिंह, रघुनंदन सिंह, कुंदन सिंह, राजेश सिंह, राजेंद्र सिंह व रणजीत सिंह आदि ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की .

महिला प्रकोष्ठ राजपूत समाज ने की मछली प्रसादम अन्नदान सेवा

प्रदर्शनी मैदान में आयोजित मछली प्रसादम कार्यक्रम पर राजपूत समाज , हैदराबाद की महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रसिद्ध समाज सेवी तथा बद्री विशाल — पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद बी. पित्ती की अध्यक्षता में बद्री विशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट द्वारा स्थापित अन्नदान पंडाल में पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों को मछली प्रसादम का सेवन कराया. इस अवसर पर विशिष्ट समाजसेवी टी. गोपाल सिंह, रोहिणी देवी, शांता देवी, शिवरानी ठाकुर, रघुनंदन सिंह, जीवन सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने इस सेवा कार्यक्रम में शामिल रहे.