मशहूर हरियाणवी मॉडल शीतल की हत्या, बदमाशों ने गला रेतकर किया कत्ल

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट-
हरियाणा में सोनीपत के खरखोदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कार्यरत शीतल नाम की एक मॉडल की बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मॉडल का शव गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ है.
सोनीपत / हैदराबाद, 16 जून, 2025. हरियाणा में सोनीपत के खरखोदा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में कार्यरत शीतल नाम की एक मॉडल की बदमाशों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. मॉडल का शव गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक मॉडल शीतल पानीपत की रहने वाली थी. बीते दिनों वह लापता हो गई थी. जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी . इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का एक मामला दर्ज कर लिया था .

2 दिन पहले अपने साथी के साथ कार में निकली थी शीतल
दूसरी ओर यह भी दावा किया जा रहा है कि शीतल अपने पुरुष साथी के साथ कार से निकली थी. इसी दौरान उसके पुरुष साथी की कार नहर में गिर गई थी. नहर से कार बाहर निकालते वक्त उसका साथी सुनील बच गया था. सुनील का पानीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पानीपत पुलिस और सोनीपत पुलिस संयुक्त रूप से इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हालांकि, शीतल के परिजनों ने सुनील पर हत्या के आरोप लगाए हैं. क्योंकि शीतल के शव पर चोट के निशान मिले हैं. वहीं, हाथ और गला भी कटा हुआ था. शीतल की पहचान हाथ पर बने हुए टैटू से हुई है .