पहली राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष

खाटूधाम / संबलपुर/ हैदराबाद, 17 जून, 2025. बीते दिनों श्री श्याम बाबा की पवन भूमि खाटूधाम में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का द्वितीय अलंकरण समारोह बड़े ही गरिमा पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. इस ऐतिहासिक आयोजन में देश – विदेश से पधारे 7 सौ से अधिक विशिष्ट जनों ने भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई. 12 व 13 जून को आयोजित इस समारोह के विशेष अवसर पर समाज की प्रतिष्ठित, कर्मठ, समर्पित और जुझारू सामाजिक कार्यकर्ता सुशीला फरमानिया, जो अब तक राष्ट्रीय महिला संयोजिका के पद आसीन थी, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल द्वारा कार्यकारणी की सर्वसम्मति अनुशंसा पर सम्मेलन की पहली राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया . यह घोषित होते ही अग्र महिला प्रतिनिधियों में भारी उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई. विशेष रूप से ओड़िशा प्रान्त व संबलपुर नगर वासियों के लिए यह एक गौरवशाली उपलब्धि रही, क्योंकि पहली महिला अध्यक्ष संबल भूमि की प्रतिनिधि हैं.
इस दौरान समाज के 37 अन्यतम विशिष्ट व्यक्तियों को, जिन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज का नाम रोशन किया है, ” अग्र विभूति सम्मान” से सम्मानित किया गया. साथ ही 40 अन्य सदस्यों को” अग्र गौरव ” एवं अग्र बाल गौरव सम्मान ” प्रदान कर उन्हें भी सम्मानित किया गया. जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम में सहभागी 37 प्रायोजक परिवारों को भी समाज के प्रति उनके योगदान के लिए ससम्मान सादाबाद अर्पित किया गया. यह आयोजन न केवल सम्मान देने का अवसर था, बल्कि समाज की एकजुता, नारी शक्ति के उत्थान और वैश्विक स्तर पर अग्रवाल समाज के योगदान का जीवंत उदाहरण भी बन गया. सुशीला फरमानिया के राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर उन्हें चाहने वालों ने काव्य के माध्यम से शुभकामनाएं दी है . ” सुशीला जी बनीं प्रथम महिला अध्यक्षमहान, नारी शक्ति का बढा सम्मान.