आतंकवाद विरोधी अभियान

लखनऊ/ हैदराबाद, 17 जून, 2025. आतंकवाद और सांप्रदायिकता विरोधी अभियान के तहत विशिष्ट समाजवादी चिंतक तथा बौद्धिक सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्र मंगलवार 17 जून से जुलाई के दूसरे हफ्ते तक कश्मीर प्रवास के लिए आज रवाना हुए. कश्मीर रवाना होने से पूर्व अभियान का तथ्य पत्र “खतो — किताबत कश्मीर के नाम ” जारी करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद को सांप्रदायिकता अथवा फिरकापरस्ती से खाद – पानी मिलता है, दोनों का सामान और समवेत रूप से सार्वजनिक प्रतिकार होना चाहिए. हम कश्मीर को आतंकवाद से जूझता हुआ अकेले नहीं छोड़ सकते. कश्मीर की जनता ने पहलगाम– हमले के बाद न केवल आतंकवाद अपितु सांप्रदायिकता को भी पूर्णतया नकार कर एक मिसाल दी है. दीपक मिश्र जम्मू कश्मीर पीस
फाउंडेशन और पीओके लिबरेशन फ्रंट के कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे. लोहिया समाजवाद के प्रखर वक्ता दीपक मिश्र कश्मीर में कई ख्यातिलब्ध बुद्धिजीवियों, समाजवादियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे और आतंकवाद एवं सांप्रदायिकता के विरुद्ध जनमत बनाएंगे. दीपक मिश्र इस दौरान पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद पर्यटकों की मदद करने वाले नजाकत अली समेत सभी लोगों से मिलकर आभार प्रकट करेंगे. इसके अलावा पर्यटकों की जान बचाने में शहीद हुए सैय्यद आदिल के परिजनों से भी मिलेंगे और कृतज्ञता ज्ञापित करने का भी कार्ययोजना है. मिश्र श्रीनगर में सदा – ए – कहकशां द्वारा आयोजित बौद्धिकी को भी संभाषित व संबोधित करेंगे. दीपक मिश्र ने कहा कि हम सभी को अधिकाधिक मात्रा में कश्मीर जाकर कश्मीरियों को संबल देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि भारत– पाक युद्ध के बाद डॉ लोहिया ने सभी भारतीयों को कश्मीर जाने की अपील की थी ताकि वहां की अर्थव्यवस्था और वहां के लोगों का मन मजबूत हो. कश्मीर के निवासियों का शेष भारत में आवागमन बढ़ना चाहिए, इससे कई वैचारिक और सांस्कृतिक दुराग्रह दूर होंगे और अनवरत आपसी संवाद से राष्ट्रीय एकता को भी गुणात्मक स्वत: शक्ति मिलेगी. लाल चौक और पहलगाम मैदान में कश्मीरियत, भारतीयता और इंसानियत को सशक्त करने के लिए तिरंगा यात्रा का भी आयोजन प्रस्तावित है. इस मौके पर समाजवादी नेता अंबुज राय, सपा शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रो. दीपक राय, दौलत अली, मनीष मिश्रा, गुलाम अहमद व अनुभव समेत कई बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता मौजूद रहे .