पिंपरी चिचवड में हुए पुल हादसे पर सियासत गर्म होती दिख रही है, 4 की मौत, कई पर्यटक घायल

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट
महाराष्ट्र के पुणे के मावल तालुका में इंद्रायणी नदी पर बने पुल का एक हिस्सा बीते दिनों ढह गया जिस कारण कई पर्यटक घायल हो गए और कई अब भी लापता है .
पुणे / हैदराबाद, 17 जून, 2025. ये हादसा पिंपरी- चिंचवड़ पुलिस थाना क्षेत्र के कुंडमाल गांव के पास हुआ.
एनडीआरएफ के मुताबिक, हादसे में 4 पर्यटकों की मौत हो गई और 39 लोगों को रेस्क्यू किया गया. मुख्यमंत्री फडणवीस ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को 5–5 लख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है.
राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल टूटने की वजह से कई लोगों के डूबने की खबर अत्यंत दुखद है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गाड़ी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और जो लोग अब भी लापता हैं, उनकी सकुशलता की आशा करता हूं. प्रशासन से अपील है कि पूरी तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य किए जाएं. ” पिंपरी — चिंचवड़ पुलिस के मुताबिक, हादसे में 12 पर्यटक घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि हादसे में कुछ और लोग नदी में बह गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 10 से 15 लोगों के फंसे होने की भी खबर है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय पुल पर कितने लोग थे और कितने लोग पुल गिरने से नदी में गिरे. अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है . इस इलाके में कुंडमाला एक टूरिस्ट स्पॉट है. इस कारण यहां वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ रहती है. चूंकि रविवार का दिन था, इसलिए यहां भीड़ होने की बात कही जा रही है . प्रदेश के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि राहत कार्य तेजी से चल रहा है. इस बीच उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि ” यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है. हादसे की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. “
ऐसे पुलों का ऑडिट हो : शिवसेना ( यूबीटी )
शिवसेना यूबीटी नेता सुषमा अंधारे ने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि ” यहां की जनता ने बार-बार नए पुल की मांग की. बावजूद इसकी अनदेखी की गई. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पुणे में नदी पर पुल हादसे के लिए महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की डबल इंजन सरकार सभी मोर्चे पर फेल हुआ है. राज्य में हाहाकार मचा हुआ है और और महाराष्ट्र सरकार नींद में सोई हुई है. कांग्रेस नेता ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. इस तरह पिंपरी चिंचवड़ में हुए पुल हादसे पर सियासत गर्म होती दिख रही है.