कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के बाद सियासी उबाल, तेजस्वी बोले — ये महा जंगलराज

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की सनसनीखेज रिपोर्ट
करीब 7 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की हाजीपुर में इसी तरह हत्या हुई थी और अब पिता की हत्या ने साफ कर दिया कि बिहार में अपराधी बेखौफ है. आरोप है कि पुलिस की सुस्ती का आलम यह है कि घटना के करीब 2 घंटे बाद मौके पर पहुंची.
पटना/ हैदराबाद, 5 जुलाई, 2025. बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार दिन रात करीब 11: 37 बजे मशहूर उद्योगपति और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर घर के बाहर घात लगाकर बैठा था. गोपाल खेमका पर उसने एक नहीं, दो नहीं, कई राउंड फायरिंग किए और मौके से फरार हो गया. इस वारदात के बाद एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं. गांधी मैदान थाने से महज 500 मीटर दूर, ट्वीन टॉवर के पास हुई इस सनसनीखेज वारदात ने नीतीश सरकार के सुशासन के दावों की पोल खोल दी है. यह हत्या न केवल एक व्यक्ति की जान ले गई, बल्कि बिहार में कारोबारियों के बीच बढ़ते डर को भी उजागर करती है.जिसके बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सुशासन पर सवाल उठाए हैं. वहीं, रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरजेडी हत्याकांड पर राजनीति कर रही है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी .
‘ बिहार में अपराधियों का तांडव.’
राजद नेता तेजस्वी यादव ने गोपाल खेमका के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां के कारोबारी बिहार छोड़कर जाना चाहते हैं. क्योंकि बिहार में अपराधियों का तांडव है. बिहार में आज खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. जब तक बिहार के लोग सरकार से सवाल नहीं करेंगे, तब तक सरकार पर दबाव नहीं बढ़ेगा.
डीजीपी का आया बयान
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि” कई आयामों पर जांच की जा रही है. पटना पुलिस और वैशाली पुलिस भी इस पर काम कर रही है, क्योंकि 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या वहां हुई थी. वैशाली पुलिस जांच कर रही है कि क्या इस हत्या में कोई लिंक है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें एक अपराधी घटना के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना में इतने बड़े उद्योग घराने के व्यक्ति की गोलीमार का हत्या कर दी जाती है. सरकार का प्रशासन और कानून– व्यवस्था कहां है? उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं फिर भी नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को कुछ समझ नहीं आ रहा है. अपराधी पटना के सबसे सुरक्षित इलाके में घुसता है और गोली मारकर चला जाता है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. शुक्रवार की देर रात पटना के गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के सामने हमलावर ने खेमका की गोलीमार का हत्या कर दी. जब खेमका अपनी गाड़ी से घर जाने के लिए बाहर निकले हमलावर उन्हें गोली मार दी.
नीतीश कुमार ने की हाई लेवल मीटिंग
घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य की कानून– व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत राज्य के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में खेमका हत्याकांड पर भी चर्चा हुई. मीटिंग में नीतीश कुमार ने कानून– व्यवस्था को एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा , लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.