माथुर वैश्य सोसायटी ने किया हरियाली तीज महोत्स्व का भव्य आयोजन

हैदराबाद, 31जुलाई, 2025. माथुर वैश्य समिति द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का भव्य आयोजन यहां हैदराबाद स्थित कंट्री क्लब परिसर में किया गया. आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल हुई. पूरे आयोजन में पारंपरिक उल्लास के साथ सांस्कृतिक समृद्धि की झलक देखने को मिली.जामबाग के पार्षद राकेश जायसवाल के मुख्य अतिथित्व में कार्यक्रम की शुरुआत सैफरन के डायरेक्टर विमल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मन्नालाल गुप्ता, समाज सेविका सपना गुप्ता, शंकुल गोल्स, मुन्नी देवी, मंजू गुप्ता एवं मल्टी गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करने के उपरांत किया गया. इस दौरान हरियाली तीज कार्यक्रम पर महिलाओं ने बहुत ही खूबसूरती ढंग से गीत संगीत और नृत्य करके सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इस अवसर पर महिलाओं ने तंबोला का आयोजन किया और गेम खेल भी खेले. पारंपरिक उल्लास के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन विशिष्ट समाज सेविका सपना गुप्ता ने किया. जबकि उनके साथ देने वालों में सीता गुप्ता, स्मिता गोल्स, रिंकल गुप्ता, कविता, श्वेता, अंशु, नीलू, पुष्पा, रचना एवं रुचि ने अहम भूमिका निभाई . आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरियाली तीज महोत्सव पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सभी महिलाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रम के अनुसार पुरस्कृत किया गया. अंत में आयोजक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.