हैदराबाद– बेंगलुरु हाईवे पर भीषण हादसा

बीते सप्ताह राजस्थान के जैसलमेर– जोधपुर मार्ग पर 14 अक्टूबर को एक बस में आग लगने से 22 लोगों की मौत हो गई थी. आग लगने का कारण एसी यूनिट में शॉर्ट सर्किट और गैस रिसाव बताया गया था.

कर्नूल / हैदराबाद, 24 अक्टूबर, 2025. आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के टेकुरु में शुक्रवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम 20 लोगों के जिंदा जलने की खबर है. सूत्र बताते हैं कि यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. घटना उस समय हुई जब कावेरी ट्रेवल्स की एक निजी बस हैदराबाद- बेंगलुरु हाईवे पर एक बाइक से टकरा गई, इसके बाद बस में आग लग गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, बस कुछ ही मिनटों में आग की लपटों
में घिर गई. हादसे के समय बस में 44 यात्री सवार थे, जिनमें से 12 यात्री किसी तरह निकलकर अपनी जान बचाई जबकि बाकी लोग बस के अंदर फंस गए दमकल और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं, लेकिन फिलहाल आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है. सूत्र बताते हैं कि यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई, जब कावेरी ट्रैवल्स की एक बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी. कर्नूल शहर के बाहरी इलाके के पास नेशनल हाईवे 44 पर बस एक मोटरसाइकिल से टकरा गई. पुलिस के मुताबिक,
” दोपहिया वाहन बस के नीचे फंस गया और फ्यूल टैंक से टकरा गया, जिससे तुरंत विस्फोट हुआ और आज पूरी गाड़ी में तेजी से फैल गई. ” हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे. कुछ यात्री अचानक आग लगने से जाग गए और खिड़कियां तोड़कर बाहर कूदने में कामयाब रहे, लेकिन कई लोग अंदर ही फंसे रहे क्योंकि आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. चश्मदीदों ने बताया कि बस के पूरी तरह जलने से पहले मदद के लिए चीखें सुनाई दे रही थी. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड के आने से पहले घायलों को बचाने की कोशिश की . इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है एवं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं