Eno– भी नकली बनने लगा

नई दिल्ली/ हैदराबाद, 27 अक्टूबर, 2025. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजधानी के इब्राहिमपुर में एक नकली eno- बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस टीम ने इस फैक्ट्री से बड़े पैमाने पर नकली eno- पाउच बरामद किए हैं . साथ ही लगभग 80 किलो कच्चा माल, पैकिंग मशीन, ब्रांडेड स्टीकर भी बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है,जो दिल्ली के इब्राहिमपुर के ही रहने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई यशपाल सापरा की शिकायत के बाद की, जो eno- बनाने वाली कंपनी ” गैलेक्सो स्मिथ क्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ” के अधिकृत प्रतिनिधि हैं . शिकायत में बताया गया था कि दिल्ली के इब्राहिमपुर में वैध उत्पादन की आड़ में अवैध फैक्ट्री चल रही है, जहां नकली Eno- तैयार किया जाता है. इस नकली Eno- को बाजार में असली बताकर बेचा जा रहा था. इसके बाद क्राइम ब्रांच हरकत में आई और इब्राहिमपुर में छापेमारी की. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान संदीप जैन(45) और जितेंद्र उर्फ छोटू (23) के तौर पर हुई है. अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नकली माल की सप्लाई कहां — कहां हुई और इस रैकेट में कितने लोग शामिल हैं.