चक्रवाती तूफान और भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान काफी तेज रफ्तार से हवा बहने की संभावना जताई गई है.

मुंबई/ कोलकाता/ हैदराबाद, 28 अक्टूबर, 2025. भारत से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी बारिश कहर बनकर बरस रही है. भारतीय मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है . मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव क्षेत्र बन रहा है, क्योंकि 27 अक्टूबर को’ चक्रवाती ‘ तूफान ‘ मोन्था ‘ चक्रवात के रूप में बदल सकता है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों तक तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओड़िशा में भारी बारिश, तूफानी हवाएं और अशांत समुद्री स्थिति बनी रहेगी.

100 मीटर की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं .
आईएमडी के मुताबिक, यह सिस्टम पश्चिम– उत्तर — पश्चिम दिशा में बढ़ेगी और 28 अक्टूबर मंगलवार को दक्षिण पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा . बुधवार, 29 अक्टूबर को यह गंभीर चक्रवाती तूफान बन सकता है और मछलीपट्टनम, कलिंगपटनम के बीच आंध्र तट पर लैंड फॉल करेगा. इस दौरान हवा की गति 100 किमी प्रति घंटा हो सकती है. साथ ही, मौसम विभाग ने कहा कि 1–2 मीटर तक ऊंची समुद्री लहरें भी उठ सकती है . इसे देखते हुए तटीय इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.वहीं, इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है.

गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी

देश के पश्चिमी राज्य गुजरात में भी बारिश की संभावना जताई गई है . मौसम विभाग ने अमरेली और गिर सोमनाथ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन और एक ट्रफ के कारण मानसून के बाद की एक्टिविटी से 30 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, 28 और 29 अक्टूबर को गुजरात के भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, द्वारका और सोमनाथ जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है.

तमिलनाडु में भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने मध्य और पूर्वी बंगाल की खाड़ी के हिस्सों में निम्न दबाव सक्रिय रहने के कारण तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और लगातार बारिश होने की संभावना है. चेन्नई, चैंगलपट्टू, तिरवल्लुर, कांचीपुरम, रानीपेट, और विल्लुपुरम जिलो सहित पुडुचेरी में भी जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है .

इन जगहों पर भारी बारिश
28, 29 और 30 अक्टूबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रॉयलसीमा तथा तेलंगाना और केरल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि तमिलनाडु में गरज के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

ओड़िशा में भी जमकर होगी बारिश
28 व 29 अक्टूबर को दक्षिण ओड़िशा में अलग-अलग जगह पर तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा 28 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अनुमान है. जबकि मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ तूफानी हवाएं और बारिश हो सकती है.

मुंबई में भी तीन दिनों तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आर्थिक राजधानी मुंबई में भी अगले तीन दिनों तक तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश होने की चेतावनी दी है
.