आपका मूड कैसा है…

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार के मुजफ्फरपुर में पहली जनसभा हुई. यहां उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के कई नेता मंच पर मौजूद थे. राहुल गांधी ने अपने भाषण में अति पिछड़ा कार्ड खेलने की पुरजोर कोशिश की.

मुजफ्फरपुर/ हैदराबाद, 29 अक्टूबर, 2025. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी पहली बार प्रचार करने चुनाव मैदान में उतरे . राहुल गांधी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव के साथ मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करने पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा–‘ बारिश में आप यहां खड़े हैं, दूर-दूर से आए हैं, इसके लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करता हूं. आपका मूड कैसा है ?’

बिहार में बिहारी का भविष्य नहीं

‘ राहुल गांधी ने कहा- हिंदुस्तान के जिस भी प्रदेश में जाता हूं, मैं हिंदुस्तान के जिस भी जिले में गया हूं, जहां भी जाता हूं, वहां मुझे बिहार के युवा मिलते हैं. मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं,आपने दिल्ली बनाई, गुजरात में आपने काम किया, अपना खून पसीना दिया, आपकी मेहनत ने बेंगलुरु की सड़कें बनाई, मुंबई को आपने अपनी मदद दी. हिंदुस्तान के शहरों को छोड़ो, दुबई आपकी मेहनत से बना है. तो अगर आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो, शहरों को बना सकते हो, तो आप बिहार में ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हो? कुछ दिन पहले मैं बिहार के 15 युवाओं से मिला. दो-तीन घंटे की बातचीत में सारे के सारे कह रहे थे, कि हमें बिहार में कुछ नहीं मिल सकता है. बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है. ये है आपकी सच्चाई.’

‘ अदानी को एक दो रुपए में जमीनें दी जा रही है’
राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं. अपने आप को अति पिछड़ा कहते हैं. मुझे आप लोग बता दीजिए कि पिछले 20 साल में इन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के लिए क्या किया है. क्या आप ऐसा प्रोग्रेस चाहते हो जहां आपको कुछ ना मिले, अदानी को एक दो रुपए में जमीन दी जाए और आपको रोजगार न मिले. ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए.

बिहारी में सबसे आगे जाने की क्षमता है.’

कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें वह बिहार चाहिए जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो . बिहारियों को भविष्य दिखाई दे. जैसे आज आप दूसरे प्रदेशों में जाते हैं, इस तरह से दूसरे प्रदेशों के लोग यहां आएं. इसलिए महागठबंधन हमारे नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता एक साथ खड़े हैं. वोट चोरी के खिलाफ हमने न्याय यात्रा की. 20 दिन हम एक साथ बिहार के शहर – शहर गांव गांव- गांव घूमे. इस दौरान हमने देखा कि आप किसी से कम नहीं हो, आप राजनीति, शिक्षा, टैलेंट सभी में किसी से कम नहीं हो, यह प्रदेश सबसे आगे जा सकता है.

बिहार में चाहे जितना पढ़ लो, अंत में पेपर ही लीक होता है’
राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार में रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है. आप यह मत समझिए कि अति पिछड़ों की आवाज उधर सुनाई देती है. बीजेपी के तीन चार लोग कंट्रोल कर रहे हैं. उनका सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है . मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहां की आप जातीय जनगणना कराइए. एक शब्द नहीं बोले. आप शिक्षा, स्वास्थ्य, ब्यूरोक्रेसी, और जजों की लिस्ट देखें, भाजपा सामाजिक न्याय नहीं चाहते हैं. मैंने उनसे कहा कि जातीय जनगणना होने वाली है, सबको पता चलेगा किसकी कितनी आबादी है. बिहार में छात्र चाहे जितने पैसे खर्च करके कितनी भी पढ़ाई कर ले, अंत में पेपर लीक होता ही है.

2 महीने बाद बिहार में राहुल गांधी, एक ही मंच से तेजस्वी के साथ भरी हुंकार