डॉ रामनोहर लोहिया ट्रस्ट

साडम / रांची/ हैदराबाद, प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक डॉ रामनोहर लोहिया ट्रस्ट एवं ” लोहिया आश्रम” साडम, द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य के क्रम में 1 नवंबर( शनिवार) को निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु एवं साडम स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूली छात्रों के लिए खेल सामग्री और स्कूल से संबंधित जरुरियात सामग्री के लिए चेक के माध्यम से आर्थिक मदद की गई. इस आशय की जानकारी देते हुए डॉ राममनोहर लोहिया ट्रस्ट व लोहिया आश्रम, साडम के सचिव श्याम कुमार डे ने बताया कि यह पहल संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष तथा डॉ राममनोहर लोहिया के सहयोगी रहे समाजवादी विचारक तथा प्रसिद्ध विधिवेता झारखंड हाई कोर्ट बैकुंठनाथ डे की पहल पर इस तरह के कार्यक्रम निरंतर आयोजित किया जा रहे हैं और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि निर्धन कन्या विवाह के लिए 1500/ एवं स्कूली छात्रों के लिए 8000/ हजार रुपए चेक के माध्यम से प्रदान किया गया .