एनडीए के झांसे में न आएं, बदलाव के लिए वोट दें… प्रियंका गांधी का नीतीश– मोदी पर निशाना
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में निजीकरण चरम पर है और प्रधानमंत्री ने बड़ी सरकारी कंपनियां अपने कॉर्पोरेट मित्रों को सौंप दी है. उन्होंने सवाल किया कि अगर वे अब 1.5 करोड़ नौकरियां देने की बात कर रहे हैं, तो बीते 20 वर्षों में क्यों नहीं दी ?
बेगूसराय/ पटना/ हैदराबाद, 1 नवंबर, 2025. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को बिहार के बेगूसराय में आयोजित जनसभा में लोगों से अपील की कि वे नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के वादों के झांसे में न आएं और बदलाव के लिए मतदान करें. भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा,’ आप सभी का मैं हृदय से स्वागत करती हूं. यह धरती देश के गौरव में महत्वपूर्ण योगदान देती आई है, फिर भी इसे वह विकास क्यों नहीं मिला, जिसका यह हकदार है ?
एनडीए सरकार ने कमजोर किया जनता का अधिकार: प्रियंका गांधी
बिहार चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने बेगूसराय पहुंची प्रियंका गांधी ने एनडीए पर जमकर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि एनडीए सरकार ने जनता के मतदान के अधिकार को कमजोर किया है. उन्होंने कहा,’ एनडीए ने समाज में विभाजन फैलाया, झूठी राष्ट्रभक्ति का प्रचार किया और मतदाता सूची से 65 लाख नाम काट दिए. यह जनता के अधिकारों का हनन है.’
एनडीए के नेता वर्तमान की नहीं, अतीत की बात करते हैं : प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि एनडीए के बड़े नेता जब बिहार आते हैं, तो वे या तो ‘ 20 साल आगे की बात करते हैं या फिर नेहरू– इंदिरा जी की जिक्र करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ वे न बेरोजगारी की बात करते हैं, न किसने की, न पलायन की — जबकि बिहार के लाखों युवा रोजगार की तलाश में अपने घर छोड़कर बाहर काम करने को मजबूर हैं.’
निजीकरण बढ़ा, नौकरियां घटी : प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,’ देश में निजीकरण चरम पर है. बड़ी सरकारी कंपनियां कॉर्पोरेट मित्रों को सौंप दी गई है. अब वे कहते हैं कि 1.5 करोड़ नौकरियां देंगे— तो पिछले 20 साल में क्यों नहीं दी?’ उन्होंने सवाल उठाया,’ क्या वास्तव में किसी के जीवन में बदलाव आया है, जैसा वे दावा कर रहे हैं ?
महिलाएं असुरक्षित , सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त : प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा,’ बिहार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है . शाम को घर से निकलना भी मुश्किल है. डबल इंजन सरकार के वादों पर भरोसा मत कीजिए. कोई डबल इंजन नहीं है– सरकार एक ही है जो दिल्ली से चलती है. न जनता की सुनी जा रही है, न मुख्यमंत्री की.’ प्रियंका गांधी ने कहा कि राजकीय जमीनें ‘ औने — पौने दामों पर कॉरपोरेट्स को दी जा रही है’ और अगर जनता इस स्थिति से निकलना चाहती है, तो बदलाव जरूरी है. उन्होंने कहा,’ वे ( एनडीए ) पहले लोगों को बांटते हैं, फिर युद्धों का हवाला देते हैं और अब वोट चुराने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन अब जनता जाग चुकी है .’
कांग्रेस ने बनाए आईआईटी, आईआईएम : प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि,’ जब वे अतीत की बात करते हैं, तो मैं भी पूछना चाहती हूं— कारखाने किसने लगाए, आईआईटी, आईआईएम किसने बनाए ? कांग्रेस और नेहरू जी ने.’ उन्होंने जोड़ा,’ राहुल गांधी सामाजिक न्याय और जाति आधारित जनगणना की बात इसलिए करते हैं क्योंकि पिछड़े वर्गों को आज भी पूरा हक नहीं मिला है.’
प्रियंका गांधी ने महिलाओं से कहा—- मोदी से पैसे ले लो, वोट मत देना
प्रियंका ने महिलाओं से कहा, ‘ मोदी जी अब 10 हजार रुपए देने की बात कर रहे हैं. ठीक है, पैसे ले लीजिए, लेकिन वोट मत दीजिए. उन्होंने कहा बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर ‘ जॉव कैलेंडर ‘ तैयार कर उसे सख्ती से लागू किया जाएगा.