गरीबों के लिए वस्त्रकोश व कपड़ों के वितरण

गोरखपुर/ हैदराबाद, 3 नवंबर, 2025. सर्व समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में यूपी में गोरखपुर के मोहद्दीपुर में वस्त्र बैंक( कोश ) का लोकार्पण करते हुए प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं मंडेला अवार्ड से दीपक मिश्रा ने कहा कि अपने पास जो भी अतिरिक्त और अच्छा है, उसे वंचितों को परमार्थ भाव से देना ही सच्चा राष्ट्र प्रेम एवं समाजवाद है. गरीबों की सेवा ही वास्तविक यज्ञ है. हम अपने आसपास से गर्म कपड़े, जूते, मोजा और कमल आदि एकत्र कर आस — पड़ोस में रह रहे गरीबों में वितरण कर मानवीय मूल्य को सहजता से सशक्त कर सकते हैं. देश के प्रदेशों और उत्तर प्रदेश के हर जिले में वस्त्र बैंक खोला जाएगा जिसमें कपड़े इकट्ठा कर रखे जाएंगे जो गरीबों के लिए 24 घंटे खुला रहेगा. दीपक मिश्रा ने कहा किसी भी इंसान विशेषकर बच्चे, उम्र दराज पुरुष और महिलाओं को सर्दियों में ठंड से मौत के गाल में समाने नहीं दिया जाएगा. वहीं, समाजसेवी धीरज गुप्ता ने बताया कि पिछले दो दशक से अनवरत यह अभियान जारी है, इसी क्रम में इस वर्ष बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सुबह हमारी टोली कपड़े एकत्र करेगी और दिन में कपड़े बांटे जाएंगे. रात के वक्त हम सड़क के किनारे सोए लोगों को जगाकर वस्त्र प्रदान करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यतः रूपेंद्र सिंह थापा, वृजनाथ मौर्य, भारद्वाज दुबे, पप्पू सिंह, लाल देव यादव, अजय कनौजिया, वीर बहादुर यादव, दिनेश निषाद, बुग्गी, सागर समेत अनेक समाजसेवी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.