महानदी कोलफील्ड के ईब वैली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हुई फेल, कई सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ के साथ संवाददाता राजेश साव की रिपोर्ट
झारसुगुड़ा / हैदराबाद, 3 नवंबर, 2025. यहां के ब्रजराजनगर एमसीएल कोयला खदान क्षेत्र के ईब वैली और लखनपुर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा निगरानी सुरक्षा ध्वस्त होते दिख रही है. जिस कारण कोयला खदान क्षेत्र में कई उपयोगी सामग्री की चोरी होने की खबरें भी आ रही है. खबर है कि सुरक्षा के लिए लगाए गए कई सीसीटीवी कैमरे अब निष्क्रिय हो चुके हैं. सूत्र बताते हैं कि विभागीय उदासीनता और रखरखाव की कमी के कारण करीब 60 से 70 फ़ीसदी सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं, जिस कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है. हालांकि, एमसीएल प्रबंधन ने कोयला साइडिंग और परियोजना क्षेत्र में चूड़ी और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए थे लेकिन अधिकतर कैमरे खराब हो चुके हैं. दरअसल, सभी कैमरे समलेश्वरी प्रोजेक्ट दफ्तर में स्थापित 80 इंच की स्क्रीन से 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए जोड़े गए हैं और इसके लिए तीन शिफ्टों में कर्मचारी भी कार्यरत हैं, बावजूद इसके कोयला और मशीनरी चोरी की घटनाओं में कमी नहीं हो रही है. इस संबंध में एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए अहम है, लेकिन रखरखाव के अभाव में अधिकांश कैमरे काम करना बंद कर दिया है. इस संदर्भ में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों सूचना पहुंचाई गई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका. सूत्रों का कहना है कि, बिजली के तार और मशीनरी के पुर्जे चोरी होने की घटनाएं अब भी जारी है . एमसीएल प्रबंधन इसको लेकर कोई ठोस कदम उठाएगी ?