
अनंत सिंह के बाद मोकामा में अब इस नेता की गिरफ्तारी तय, पहले चीख रहे थे… अब कार्रवाई के डर से सहमें !
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट
मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. यहां से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पीयूष प्रियदर्शी ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है
मोकामा / पटना/ हैदराबाद, 3 नवंबर, 2025. बिहार के मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद राजनीतिक माहौल लगातार गरम होता जा रहा है. इस केस में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी हो गई है. कोर्ट ने अनंत सिंह को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अनंत सिंह के बाद अब प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी ने खुद के खिलाफ कार्रवाई की आशंका जताई है . पीयूष प्रियदर्शी ने कहा कि’ मेरी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है, ये सब अनंत सिंह के दबाव में हो रहा है.’
अनंत सिंह और उनके गुर्गे कर रहे हैं गुंडागर्दी : पीयूष प्रियदर्शी
पीयूष प्रियदर्शी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अनंत सिंह और उनके समर्थक खुलेआम दहशत फैला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘ यह कार्रवाई पहले ही हो जानी चाहिए थी. हमारे पास अनंत सिंह और उनके गुर्गों के खिलाफ ठोस सबूत है.’ उन्होंने जनता से अपील की कि ‘ शिक्षित और ईमानदार उम्मीदवार को वोट दें, किसी के डर या दबाव में आकर निर्णय न लें.
जो भी दोषी होगा, जल्द होगी गिरफ्तारी : डीजीपी
बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि पटना एसएसपी के नेतृत्व में 150 पुलिस कर्मियों की टीम बनाकर अनंत सिंह को मोकामा से गिरफ्तार किया गया . डीजीपी ने कहा कि’ घटना में जो भी व्यक्ति शामिल होगा, चाहे वह पियूष प्रियदर्शी हों या कोई और, सभी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.’
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अनंत सिंह
शनिवार देर रात मोकामा में गिरफ्तार किए गए अनंत सिंह को मेडिकल जांच के बाद एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
मोकामा में हाई अलर्ट, चुनाव आयोग ने दिखाया सख्त रूख
6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले मोकामा की घटना ने पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है . चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए मोकामा पुलिस अधीक्षक को हटा दिया है, साथ ही दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.