लोकसभा चुनाव से पहले बीजद और बीजेपी में गठबंधन की कितनी है संभावना !

मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हो या कोई अहम बिल नवीन पटनायक ने कई बार भाजपा का साथ दिया है. इस बीच कयास लग रहे हैं कि भाजपा और बीजद का गठबंधन हो सकता है. इस पर अब भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा है कि भाजपा विधानसभा और लोकसभा चुनावों इससे पहले ओड़िशा में किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट .
भुवनेश्वर /हैदराबाद, 31 दिसंबर, 2023. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. इस बीच भाजपा की नजरें ओड़िशा की लोकसभा सीटों पर टिकी है, जहां नवीन पटनायक की पार्टी विगत द्वारा उसे कड़ी टक्कर मिल सकती है. मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव हो या कोई अहम बिल नवीन पटनायक ने कई बार भाजपा का साथ किया है. इस बीच कयास लगने लगे हैं कि भाजपा और बीजद का गठबंधन हो सकता है, लेकिन इस पर अब भाजपा सांसद का बयान भी सामने आया है. भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता सारंगी ने बीते शनिवार को कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले ओड़िशा मैं किसी भी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. सांसद ने कहा हम अकेले ही मैदान में उतरेंगे. सारंगी ने कहा कि हम ओड़िशा में 147 विधानसभा क्षेत्रों और 21 संसदीय क्षेत्रों में सभी जगह चुनाव लड़ेंगे. ओड़िशा में किसी भी राजनीतिक दल के साथ किसी भी तरह के गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं है. भाजपा मजबूत है, मजबूत होगी और अकेले लड़ेगी . आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए भाजपा ओड़िशा इकाई द्वारा भुवनेश्वर स्थित कार्यालय में बुलाई गई बैठक में भाग लेने के बाद उन्होंने यह बयान दिया. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी सुनील बंसल ने भुवनेश्वर में संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की . बैठक के लिए प्रदेश पार्टी कार्यालय में पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मौजूद थे . भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद एक रणनीतिक योजना विकसित की गई है. इस योजना में प्रत्येक मतदान केदो से 50% से अधिक वोट हासिल करने के उद्देश्य से विस्तृत रणनीतियां शामिल है.