हैदराबाद के राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन देश में अव्वल, इंस्पेक्टर बी. नागेंद्र बाबू सम्मानित .

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की यह रिपोर्ट.

जयपुर/हैदराबाद,6 जनवरी 2024. इन- दिनों तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के रंगारेड्डी जिला में स्थित राजेंद्र नगर इलाका खूब सुर्खियां बटोर रही है . इसी क्रम में बीते दिनों ओड़िशा के कटक स्थित कलिंग स्टेडियम में आयोजित जिमनास्टिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राजेंद्र नगर क्षेत्र के अतापुर निवासी बी. अरूणा रेड्डी सिल्वर मेडल जीतकर तेलंगाना का नाम रोशन किया. जबकि रंगा रेड्डी जिला क्षेत्र के राजेंद्र नगर के निवासियों के लिए हर्ष की बात है कि राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन देशभर में अव्वल दर्जा प्राप्त की है और इस इलाके में अमन चैन और शांति सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के राजधानी जयपुर में शुक्रवार( 5 जनवरी ) को आयोजित अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक सम्मेलन में मुख्य अतिथि तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर बी नागेंद्र बाबू को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने वर्ष 2023 के लिए राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को देशभर में सबसे सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन घोषित की थी . इस मौके पर राजेंद्र नगर पुलिस इंस्पेक्टर बी नागेंद्र बाबू को गृह मंत्री अमित द्वारा सर्वश्रेष्ठ अवार्ड ग्रहण करने पर राज्य के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने पुलिस इंस्पेक्टर नागेंद्र बाबू समेत सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है. इस बीच राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन का सम्मान प्राप्त करने पर प्रिंट और डिजिटल मीडिया के पत्रकारों ने पुरस्कृत पुलिस इंस्पेक्टर बी. नागेंद्र बाबू से मुलाकात बधाई और शुभकामनाएं दी है.