मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 दिन से तेलंगाना दौरे पर हैं. मंगलवार सुबह वे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राज्य भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी व बंडी संजय कुमार समेत भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंगलवार को ही दोपहर में शिवराज सिंह चौहान करीमनगर संसदीय क्षेत्र की और कमेटी की बैठक में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट.
हैदराबाद,10 जनवरी, 2024. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे और यहां से करीमनगर के ग्राम कोंडापलकला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि जो लोग सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, वह उसका लाभ अवश्य लें और जिन्होंने इन योजनाओं का लाभ लिया है, वह इसके बारे में जानकारी दें. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को ईस्वरीय वरदान हैं और जनता के लिए सौभाग्य बनकर आए हैं . एक तरफ जहां उनके नेतृत्व में एक गौरवशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ गरीबों के कल्याण की, माता बहनों के कल्याण की, किसानों के कल्याण की और युवाओं के कल्याण की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं . या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, भाजपा की सरकार है, जो 80 करोड़ गरीब बहनों और भाइयों को मुफ्त में अनाज देने का काम कर रहे हैं, ताकि गरीब की थाली खाली न रहे और कोई गरीब भूखा न सो पाए.
हर किसान की जिंदगी बदल गई
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि ने किसने की जिंदगी बदल दी है, हर किसान के खाते में पैसा आ रहा है. तेलंगाना के भी लगभग 35 लाख किसानों के खाते में निरंतर पैसा आ रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, यह बात अलग है कि कुछ राज्यों ने इस ढंग से लागू नहीं की.
देश स्वाभिमान के साथ सीना तानकर खड़ा
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि एक तरफ अयोध्या में 22 जनवरी को दिव्या और भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे. कश्मीर से अनुच्छेद – 370 समाप्त हुआ है. तीन तलाक जैसे काले कानून को समाप्त किया गया है. आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त किया गया है . देश की सीमाएं सुरक्षित की गई है और देश आज पूरे स्वाभिमान के साथ दुनिया में सीना तानकर खड़ा है.
रोटी- कपड़ा और मकान जरूरी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोटी कपड़ा के बाद सबसे जरूरी होती है मकान, यह भाजपा की सरकार थी जिन्होंने तेलंगाना सहित पूरे भारत में गरीबों को पक्के मकान बना कर दिए. पहले गरीब बहनें चूल्हे पर खाना बनाती थी और धुएं की वजह से बीमार होती थी, किसी ने भी यह दर्द नहीं समझा. सिर्फ पीएम मोदी ने 10 करोड़ बहनों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर धुएं से बचाया . पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना के करीमनगर में भाजपा द्वारा आयोजित बैठक में शिरकत की और भाजपा के जुझारू नेता बंडी संजय कुमार को लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की .