मायावती के इंडिया अलायंस में आने की राह खुली ? सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिए संकेत.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फरमान जारी किया है . इससे नए संकेत मिल रहे हैं कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती के इंडिया गठबंधन में आने की खुल गई है. हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट.

लखनऊ/हैदराबाद,10 जनवरी, 2024. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती को लेकर अपने सुर बदल लिए हैं. उन्होंने सपा की हालिया बैठक में पार्टी विधायकों को पूर्व सीएम तथा बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर बयानबाजी करने से बचने की नसीहत दी है . सूत्र बताते हैं कि सपा प्रमुख ने पार्टी नेताओं को यह भी सलाह दी है कि बीएसपी सुप्रीमो के खिलाफ कोई विवादित बयान न दिया जाए . इसके अलावा मायावती को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि सभी उनका सम्मान करें. अखिलेश के इस बदले हुए सुर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने बसपा के भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन यानी इंडिया अलायंस में एंट्री पर अपना रुख बदल लिया है.

बसपा का क्या होगा रुख ?

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने बीएसपी की इंडिया एंट्री पर लगाया अपना वीटो हटा लिया है. ऐसे में अब यूपी में गठबंधन की नई तस्वीर देखने को मिल सकती है. हालांकि, सूत्रों का यह भी दावा है कि मायावती इंडिया अलायंस में शामिल नहीं होगी . बीते दिनों खबर आई थी कि मायावती अपने जन्मदिन के यानी 15 जनवरी को इस संदर्भ में बड़ा ऐलान करेगी. इस बीच मंगलवार यानी 9 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच यूपी में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बातचीत हुई . हालांकि यह बैठक केवल 10 मिनट ही चली लेकिन बैठक के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि सब कुछ अच्छा है और 12 जनवरी को फिर से एक मीटिंग होगी. इस दौरान बीएसपी के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा था- मैं पहले भी बहन जी के साथ समझौता कर चुका हूं. उन्होंने ही एक तरफ उसे तोड़ा था, यह आप सब जानते हैं इसीलिए अब मैं क्या कहूं.