हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट.

हैदराबाद, 11 जनवरी, 2024. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा है कि राज्य के सभी चुनाव क्षेत्र में सार्वजनिक विकास कार्यों के लिए 10 करोड रुपए दिए जाएंगे ताकि सभी स्तर पर जनहित कार्यों में रुकावट ना हो . बुधवार( 10 जनवरी) को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य के प्रत्येक चुनाव क्षेत्र में कांग्रेस प्रभारियों के साथ एक खास बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आवंटित 10 करोड रुपए का उपयोग क्षेत्र में ज्वलंत जन समस्याओं और विकास कार्यों पर किया जाना चाहिए. उन्होंने उपस्थित सभी चुनाव क्षेत्र के प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जाकर समस्याओं की पहचान करके उसे हल करना चाहिए. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने शहर के एम चेन्ना रेड्डी मानव संसाधन केंद्र में मल्काजगीरी संसदीय क्षेत्र के तहत विधानसभा क्षेत्रों के कांग्रेस पार्टी प्रभारियों के साथ एक विशेष बैठक में शामिल हुए. इस दौरान राज्य के डिप्टी सीएम भट्टी विक्रमार्का एवं राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा क्षेत्रीय प्रभारी कस्तूरी नरेंद्र मुदिराज भी मौजूद थे .