संबलपुर से सिटी रिपोर्टर अनिल श्रीरामका की रिपोर्ट.
संबलपुर, 19 जनवरी, 2024.मारवाड़ी युवा मंच खेतराजपुर शाखा और नवचेतना शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर संबलपुर, ओड़िशा में पहली बार यहां के महानदी तट पर 1 लाख 11 हजार 111 दीपों से श्रीराम दीपोत्सव उत्सव मनाया जाएगा. इस क्रम में 22 जनवरी की शाम 4 बजे यहां के अयोध्या सरोवर घाट पर दीपों की सुंदर श्रृंखला बनाई जाएगी तथा भजन कीर्तन के साथ आतिशबाजी, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम भी होंगे. इस आशय की जानकारी मारवाड़ी युवा मंच खेतराजपुर शाखा के अध्यक्ष चंदन शाह ने पत्रकारों को दी है. उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक दिन को खूबसूरत बनाने के लिए बनारस के पांच विद्वान पंडितों द्वारा गंगा आरती के तर्ज पर महानदी तथा राम जी की आरती की जाएगी. आयोजक के मुताबिक इसे भव्य बनाने के लिए प्राचीन संस्थान हनुमान मंदिर, हाटपाड़ा, संबलपुर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं सभी सनातनी प्रेमियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है और सभी लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. खबर है कि इसे भव्य बनाने के लिए यहां के परशुराम भवन से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. मालूम पड़ा है कि इस दौरान विद्वान पंडितो द्वारा 22 जनवरी शाम 4बजे विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जाएगा एवं 108 गोबर से बने दीप प्रज्वलित भी होगा.