असम में तनातनी के बाद बंगाल पहुंची कांग्रेस की न्याय यात्रा,राहुल बोले – अन्याय के खिलाफ जंग जारी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ” भारत जोड़ो न्याय यात्रा “

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में पहुंच गई है. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक पूरे देश में अन्याय के खिलाफ लड़ेगा.

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट

नई दिल्ली/ कूच बिहार /हैदराबाद,25 जनवरी, 2024. ममता बनर्जी की नाराजगी के बीच राहुल गांधी की ‘ भारत जोड़ो न्याय यात्रा ‘ पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में प्रवेश कर गई है. राहुल गांधी गुरुवार ( 25 जनवरी) को यहां दो जगहों पर सभा की. एक दिन पहले यात्रा की खबर न मिलने के आरोप लगाने के बाद ममता इस कदर नाराज हुई कि तृणमूल कांग्रेस के इंडिया ब्लॉक में होने के बावजूद उन्होंने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. कूच बिहार पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक पूरे देश में अन्याय के खिलाफ लड़ेगा . उन्होंने कहा कि हमने यात्रा में ‘ न्याय ‘ शब्द जोड़ा क्योंकि देशभर में अन्याय व्याप्त है.

कांग्रेस नेताओं की उम्मीदें

पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने न्याय यात्रा के बंगाल में पहुंचने पर कहा, हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल की कांग्रेस इकाई को एक नया जोश देगी . यह यात्रा हमें लोकसभा चुनाव से पहले न केवल संगठनात्मक रूप से बल्कि चुनावी रूप से भी आगे बढ़ने में मदद करेगी. यह यात्रा बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा में रुकेगी. जबकि 26 और 27 जनवरी को अवकाश की योजना बनाई गई है तथा 28 जनवरी को यह यात्रा फिर से शुरू होगी, जो जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, एवं दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी और उत्तर दिनाजपुर जिले से होकर गुजरेगी . राहुल गांधी के पहुंचने से पहले ही यहां हजारों की तादाद में लोग राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया. बाद में राहुल ने लोगों को संबोधित भी किया. लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा और लोगों की इस प्यार स्वागत के लिए शुक्रिया भी कहा.

क्या न्याय यात्रा जनता की अदालत में कांग्रेस को दिला पाएगी जस्टिस ?

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ” भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल से निकल गई, जो अब पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई है. इस यात्रा पर सत्ता पक्ष की नजर भी बनी हुई है. यात्रा का नाम कांग्रेस ने ‘ भारत जोड़ो न्याय यात्रा ‘ रखा है. जिस पर भाजपा लगातार हमलावर हैं. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस को पहले अपने नेताओं को न्याय देना चाहिए . उसके बाद पार्टी को दूसरे को न्याय देने के संबंध में बात करनी चाहिए. बीजेपी का यह बयान महाराष्ट्र के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने के बाद आया है. यात्रा को लेकर कई तरह के सवाल लोगों के मन में आ रहे हैं जैसे लोकसभा चुनाव में क्या इस यात्रा का फायदा कांग्रेस को मिलेगा? क्या पिछली भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी को क्या मिला था लाभ…

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सामने चुनौती

22 जनवरी देश में राम नाम की धुन सुनाई पड़ी थी . अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा हुई. इसके लिए कांग्रेस को भी निमंत्रण मिला था लेकिन ना तो इस समारोह में सोनिया गांधी पहुंची और न ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ही पहुंचे. कांग्रेस नेता प्रमोद आचार्य ने इसे लेकर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खराब कर दिया. जानकारों की माने तो इसका लाभ लोकसभा चुनाव में बीजेपी उठा सकती है.

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा महान समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के लिए केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न की घोषणा की गई है. लोकसभा चुनाव के पहले और कांग्रेस की यात्रा के बीच में इस घोषणा के कई मायने निकल जा रहे हैं. कर्पूरी की जयंती पर आरजेडी से लेकर जेडीयू तक सबने कार्यक्रम का आयोजन किया . कर्पूरी की जयंती से कुछ ही घंटे पहले केंद्र सरकार ने उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान कर दिया. कर्पूरी ठाकुर की बात करें तो वे अन्य पिछड़ा वर्ग ( ओबीसी) समुदाय से आते हैं. केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद से प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है.

इंडिया गठबंधन में टूट

विपक्षी दलों ने एक गठबंधन बनाया है जिसे ‘ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस
( इंडिया) नाम दिया गया है. इस गठबंधन को लोकसभा चुनाव से पहले जोरदार झटका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने दिया है. टीएमसी ने ऐलान किया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ेगी . कुछ इसी तरह के तेवर आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में दिख रही है.