नीतीश के इस्तीफे का ‘ टाइम सेट ‘ महज 60 मिनट में गिर जाएगी सरकार !

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट.

पटना/ कोलकाता/हैदराबाद,27 जनवरी, 2024 . कोर कमेटी की बैठक में यह तय हुआ कि रविवार यानी 28 जनवरी को जदयू विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी. उक्त बैठक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष रूप से संबोधित करेंगे. इसके बाद जदयू विधायक दल उन्हें आगे का फैसला लेने को लेकर अधिकृत करेगा. ऐसा संभव है कि रविवार सुबह 10बजे जदयू विधायक दल की बैठक के बाद 11बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. राजनीतिक गहमा – गहमी और नई सरकार के आने की पूरी संभावना के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की . जदयू की कोर कमेटी की बैठक पर राजनीतिक गलियारे में विशेष नजर थी. और कमेटी की बैठक में यह तय हुआ कि रविवार को जदयू विधायक दल की बैठक को मुख्यमंत्री की विशेष रूप से संबोधन होगा. मुख्यमंत्री बताएंगे कि महागठबंधन की सरकार में उन्हें किस तरह से काम करने में परेशानी हो रही थी .

नीतीश के इंडी गठबंधन छोड़ने से नहीं पड़ेगा फर्क, ममता ने दिखाए तेवर

ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों की नजर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है. अगर वह इस्तीफा देते हैं तो राजद नेता तेजस्वी यादव के लिए बिहार में सुचारू रूप से काम करना आसान हो जाएगा. इसी के साथ ममता ने फिर दोहराया कि उनकी पार्टी टीएमसी बंगाल में आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन छोड़ने और भाजपा के साथ फिर से जुड़ने की चर्चाओं के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जदयू प्रमुख के बाहर निकल जाने से विपक्षी गठबंधन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. ममता ने कहा कि मुझे लगता है कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों की नजर में अपनी विश्वसनीयता खो दी है. इसी के साथ ममता ने फिर दोहराया कि उनकी पार्टी टीएमसी बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी . ममता ने यह भी दावा किया कि हाल में उनके द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का उनके पास कोई फोन नहीं आया है.