हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट.
हैदराबाद, 15 फरवरी, 2024.भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की श्रद्धांजलि सभा 17 फरवरी शनिवार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर हैदराबाद के एनटीआर स्टेडियम के पास इंदिरा पार्क रोड पर आयोजित पुस्तक मेले में स्टॉल नंबर 300 पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी. इस आशय की जानकारी प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक तथा हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ठाकुर गोपाल सिंह ने दी है . बता दें कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे एवं सामाजिक न्याय और सादगी के दो स्तंभों को लागू करने वाले भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के पास आज भी अपना कोई घर या बैंक बैलेंस नहीं है. जननायक कर्पूरी ठाकुर फाउंडेशन की ओर से सभी लोगों को आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजित कार्यक्रम में समय पर पहुंच जननायक कर्पूरी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद करें.