हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट
हैदराबाद,15 फरवरी,2024. हैदराबाद के अतापुर में स्थित तेजस्विनी नगर के नए भवन में ब्लूमिंग बड्स स्कूल को शिफ्ट किया गया है. स्कूल शिफ्ट होने के दो दिनों के बाद ही स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षकाओं के साथ मिलजुल कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. बसंत उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ज्ञान की देवी मां सरस्वती की ब्लूमिंग बड्स स्कूल में विधि विधान के साथ पूजा की गई. एवं छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी उत्सव का महत्व व उपयोगिता बताई गई. इस दौरान स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे . ब्लूमिंग बड्स स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका शीतल ठाकुर बताती हैं कि इसी दिन माता सरस्वती का प्राकटय हुआ था. एवं यह भी मानता है कि बसंत पंचमी पर शिक्षा की शुरुआत करने से बच्चों को करियर में सफलता मिलती है. इस दिन बच्चों को पूरे विधि विधान से सरस्वती का पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से बच्चों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं से निजात मिलता है इस दौरान ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए.