सैलून एसेंशिया

हैदराबाद,16 फरवरी,2024. हैदराबाद के अतापुर में स्थित पिलर नंबर 160 के पास भव्य नूतन सैलून एसेंशिया का शुभारंभ शुक्रवार 10 बजकर 30 मिनट पर होने जा रहा है. इस आशय की जानकारी संचालक शरीफ मोहम्मद, स्वाति रेड्डी व सुनीता ने बीते कल पत्रकार वार्ता में दी. शरीफ मोहम्मद ने बताया कि शुरुआत में ग्राहकों को विशेष छूट दी जाएगी. खबर है कि सैलून एसेंशिया का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर रंजीत रेड्डी करेंगे. मालूम पड़ा है कि हैदराबाद के अतापुर में सैलून एसेंशिया लॉन्च के शानदार शुभारंभ के साथ ही विलासिता और नवीनता मुख्य आकर्षण रहने वाला है. संचालक की ओर से बताया गया है कि सैलून का आकर्षक इंटीरियर नए उपकरणों से सुसज्जित इतालवी डिजाइन से प्रेरित एक ऐसा वातावरण बनाएगा जो अंतरंग मन को खुशी से भर देगा. संचालक का कहना है कि हेयरकट और स्टाइलिंग सहित फेशियल मेनीक्योर एवं पेडीक्योर तक, पुरुषों और महिलाओं के लिए सेवाओं की व्यापक व्यवस्था है. वहीं, व्यक्तिगत देखभाल तथा बाल उपचार के लिए एसेंशिया सैलून हैदराबाद निवासियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा से युक्त स्वच्छ एवं गुणवत्ता से भी परिचय कराएगा . प्रबंध निदेशक बताते हैं कि सैलून एसेंशिया केवल सैलून ही नहीं बल्कि जेल पालिश व रिफिल सहित नाखून उपचार भी करता है. जबकि आने वाले ग्राहकों को सुखद संगीत की धुन के साथ ही कॉफी अथवा जूस का भी आनंद उठा सकेंगे. सैलून एसेंशिया की शुभारंभ के अवसर पर दूरदर्शन समाचार के एंकर सुश्री सुनीता, टॉलीवुड अभिनेतासोहेल खान,अविनाश, प्रबंध निदेशक स्वाति रेड्डी तथा शरीफ मोहम्मद प्रमुख मौजूद रहेंगे.