कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को तेलंगाना से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है . रेणुका चौधरी एक बार फिर से खम्मम लोक सभा सीट से उतरने की तैयारी कर रही थी, रेणुका चौधरी के राज्यसभा के लिए टिकट मिलने के बाद अब खम्मम को लेकर चर्चा है कि इस सीट से कौन लड़ेगा ?
हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट.
हैदराबाद,15 फरवरी, 2024. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेणुका चौधरी को तेलंगाना से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. रेणुका चौधरी तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी. इसके लिए उन्होंने खम्मम सीट को चुना था और अपनी दावेदारी भी कर दी थी . रेणुका चौधरी के राज्यसभा जाने के बाद अब चर्चा शुरू हो गई है कि खम्मम सीट से कौन लड़ेगा ? रेणुका चौधरी पूर्व में एक बार राज्यसभा की सदस्य रह चुकी है . वह अप्रैल, 2012 में राज्यसभा के लिए चुनी गई थी . तेलंगाना में राज्यसभा के चुनाव में जीत के लिए कल 31 वोट चाहिए . ऐसे में कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों की जीत पक्की मानी जा रही है.
पहले प्रियंका को लेकर हुई थी चर्चा
रेणुका चौधरी के ऊपरी सदन में जाने के बाद अब खम्मम सेट को लेकर नई चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व में जब कांग्रेस ने दीपा दास मुंशी को तेलंगाना का प्रभार सौंपा था तब यह अटकलें सामने आई थी कि प्रियंका गांधी दक्षिण के इस राज्य से चुनाव मैदान में उत्तर सकती है . दीपा दास मुंशी को प्रियंका गांधी का बेहद करीबी माना जाता है. उधर सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा का नामांकन भरने के बाद प्रियंका गांधी के रायबरेली से उतरने की अटकलें हैं, हालांकि, रायबरेली में कांग्रेस की हारने का भी दावा राजनीतिक हलकों में किया जा रहा है.
खम्मम से कौन लड़ेगा चुनाव? ऐसे में चर्चा है कि खम्मम लोक सभा सीट से क्या कोई कांग्रेस का बड़ा नेता लड़ने वाला है. इस सीट के इतिहास को देखें तो वर्तमान बीआरएस का कब्जा है. उन्होंने पिछले चुनावों में रेणुका चौधरी को शिकस्त दी थी . इससे पहले यह सीट वाईएसआरसीपी के पास थी. 2009 में इस सीट पर टीडीपी को जीत मिली थी एवं एन नागेश्वर राव जीते थे. अगले चुनाव में वह बीआरएस में आ गए. 1999 और 2004 में रेणुका चौधरी ने खम्मम की सीट जीती थी . खम्मम सीट के अलावा मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मल्काजगीरी सीट भी खाली है. इस सीट से भी कांग्रेस के किसी बड़े नेता के लड़ने की चर्चा हो रही है. 2019 में पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी को खम्मम से लड़ने की मांग उठाई थी, लेकिन राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़े और जीते. खबर है कि तेलंगाना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम अनिल यादव को भी राज्यसभा के लिए टिकट मिला है और वह भी नामांकन भरेंगे. यह दोनों सीट पर कांग्रेस की जीत तय है.