उज्जैन के वाल्मीकि धाम के संत उमेश नाथ महाराज को बीजेपी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया. उमेश नाथ महाराज उज्जैन में आश्रम चलाते हैं. इस आश्रम पर भाजपा नेताओं का आना-जाना लगा रहता है. वह वाल्मीकि समाज के बडे संत हैं. साल 2016 में उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ में गृह मंत्री अमित शाह ने वाल्मीकि घाट पर साधु संतों के साथ स्नान किया था .
पूरे मालवा – निमाड़ में उमेश नाथ जी महाराज का अच्छा प्रभाव माना जाता है . उमेश नाथ महाराज से संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आशीर्वाद ले चुके हैं. उनकी संघ से नजदीकी के कारण उन्हें टिकट दिया गया है . बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी उमेश नाथ महाराज के संबंध है.
हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट
भोपाल/हैदराबाद,15 फरवरी,2024. उज्जैन वाल्मीकि धाम के पीठाधीश्वर संत उमेश नाथ जी महाराज की राज्यसभा के लिए टिकट दिए जाने से भारत की गौरवशाली परंपरा को चार चांद लगेंगे ऐसे विचार कई विद्वानों, राजनेताओं और पत्रकारों ने दिए हैं. महाराज जी का पूरा जीवन सामाजिक समरसता के लिए बीता है . शिप्रा के तट पर पावन धाम बनाकर सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले परम संत पीठाधीश्वर उमेश नाथ जी को राज्यसभा के लिए टिकट देकर बीजेपी ने बहुत ही नेक कार्य किए हैं. आज गुरुवार को बाल योगी उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा के लिए भोपाल में अपना नामांकन दाखिल किया . हालांकि नामांकन महज औपचारिकता रह गई है क्योंकि सभी चारों प्रत्याशियों के निर्विरोध चुने जाना तय है. नामांकन के दौरान भाजपा के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, जयवर्धन सिंह, अरुण यादव, हेमंत कटारे वह अन्य मौजूद रहे .