पहले पिताजी, फिर ईडी ने मुझे बुलाया, हम लोग डरने वाले नहीं,राहुल की यात्रा में तेजस्वी की हुंकार.

बिहार के सासाराम में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक पर हमला बोला और कहा कि ईडी से हम लोग डरने वाले नहीं हैं, यह सब तो बचपन से देख रहे हैं

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट

सासाराम/ हैदराबाद, 16 फरवरी, 2024. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को बिहार के सासाराम पहुंची . इस दौरान यात्रा में शामिल रहे नेता विरोधी दल तथा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार से लेकर नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं . जब राहुल गांधी किशनगंज आए थे तो पहले पिताजी को बुलाया गया, फिर अगले दिन मुझे ईडी ऑफिस बुलाया गया लेकिन यह सब को बचपन से देखते आ रहे हैं . ऐसी गीदड़भभकी से हम लोग डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि मोदी जी झूठ बोलने की मशीन है, झूठ बोलने के होलसेलर हैं और झूठ बांटने के डिस्ट्रीब्यूटर भी है . हम लोगों का मकसद है कि समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भी विकास हो. गरीब तबके को सामाजिक और आर्थिक न्याय मिले . जातीय गणना को लेकर हम लोग पीएम मोदी से मिले थे. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. जिसके बाद हम लोग खुद ही जातीय गणना कराए. यही नहीं आर्थिक सर्वेक्षण के जरिए यह भी पता लगाया कि राज्य में गरीबों की कितनी संख्या है, कितने लोगों के पास नौकरी नहीं, कितने लोगोंके पास जमीन नहीं, और कितने फ़ीसदी लोग बेरोजगार हैं . जिसके लिए भूमिहीनों को 1 लाख, जिसके पास घर नहीं उनको 1लाख 20 हजार एवं बेरोजगारों को 2 लाख की आर्थिक मदद देने का भी प्लान था. इसके लिए ढाई लाख करोड़ का बजट था . लेकिन केंद्र की ओर से कोई विशेष सहायता नहीं मिली. फिर भी उम्मीद है कि शायद अब बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए . वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एक विभाग में तो हम लोगों ने 2 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां देने का काम किया. यही नहीं मुख्यमंत्री जी ने तो मेरे स्वास्थ्य विभाग की एक फाइल ही दबाकर रखी थी. लेकिन कैबिनेट मीटिंग में मामला टलता रहा. हालांकि हमें किसी की ज्यादा बुराई नहीं करनी है. राहुल गांधी घूम घूम कर 20 को जोड़ने का काम कर रहे हैं. यह जरूरी है कि जो लोग नफरत की राजनीति करते हैं, जनता को उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है.