
हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की यह रिपोर्ट
हैदराबाद,24 फरवरी, 2024. हैदराबाद के अमीरपेट स्थित सॉलिटेर बिजनेस स्कूल में आज यानी शनिवार को वाणिज्य विभाग द्वारा ” टैक्स योजना भारत में” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यशाला के अतिथि, व्याख्याता करीमा शेख, एसोसिएट प्रोफेसर अविनाश कॉलेज वाणिज्य प्रभाग ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को टैक्सेशन पर भारत में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रणाली पर विस्तार से अपनी प्रस्तुति दी. जबकि सॉलिटेर बिजनेस स्कूल प्राचार्या चंद्रकांता अवस्थी ने अतिथियों का परिचय स्वागत भाषण करते हुए दिया . आयोजित कार्यक्रम और कार्यशाला के लिए सहयोग देने वालों में वरिष्ठ प्राध्यापिका सुधा मैडम, अफरीन महोदया, श्रीमती रिब्बा के साथ-साथ मालविका मैडम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई . इस आशय की जानकारी स्कूल के वरिष्ठ हिंदी शिक्षक जगदीश सोबले दी. अंत में मालविका मैडम ने सभी अतिथियों एवं प्राचार्या चंद्रकांता अवस्थी सहित सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया .