मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि 6 चुनावी गारंटी में से हम 27 फरवरी की शाम दो गारंटी लॉन्च करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ₹500 में एलपीजी सिलेंडर और सफेद राशन कार्ड धारकों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी भी आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट.
हैदराबाद, 24 फरवरी, 2024. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा है कि उनकी सरकार ‘2 चुनावी गारंटी ‘ को पूरा करने जा रही है. ₹500 में एलपीजी सिलेंडर और 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली आपूर्ति योजना का शुभारंभ 27 फरवरी ( मंगलवार) को होगा . इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेगी . रेवंत रेड्डी ने राज्य में चल रहे’ सम्मक्का सारक्का जथारा ‘ को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मान्यता देने की मांग नहीं मानने पर केंद्र सरकार पर निशान साधा और आरोप लगाया कि यह तेलंगाना के प्रति ‘ भेदभाव ‘ और लापरवाही है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि 6 चुनावी गारंटी में से हम 27 फरवरी की शाम 2 गारंटी लॉन्च करने जा रहे हैं . उन्होंने कहा कि ₹500 में एलपीजी सिलेंडर और सफेद राशन कार्ड धारकों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही दो वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है. सरकारी आरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और गरीबों के लिए 10 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा योजना और जिन दो लाख नौकरी रिक्तियों को भरने का वादा किया गया था, उनमें से सरकार ने 25 हजार रिक्तियां भर दी है . वहीं, सार्वजनिक कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं. उन्होंने कहा कि 2 मार्च तक 6 हजार से अधिक खाली पद भरे जाएंगे. मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि राज्य में मीडिया से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए प्रेस अकादमी के अध्यक्ष की लंबी नियुक्ति भी तुरंत कर दी जाएगी. उन्होंने कहा, सरकार ₹2 लाख रुपए तक के कृषि कर्ज माफ कर देने पर जल्दी ही अच्छी खबर देगी.