
हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ के साथ पत्रकार पवन भारती की यह रिपोर्ट
हैदराबाद, 25 फरवरी, 2024. यहां के राजेंद्र नगर इलाके में अतापुर के हुड़ा कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में डीबीजी फाइनेंस सर्विस द्वारा प्रायोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया . रविवार सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में करीब 70 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और चिकित्सकों से जानकारी हासिल की. आयोजन के मुख्य अतिथि अतापुर मंडल के बीआरएस अध्यक्ष वनम श्रीराम रेड्डी, राजस्थानी जागृति समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास सोमानी के साथ ही बांगि सिनु, भरत सरंगी, पत्रकार पवन भारती, रितेश अग्रवाल, गुरु राज कट्टी, प्रमुख मौजूद रहे . आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन में परीक्षण करने वाले चिकित्सकों के अलावा योद्धा डायग्नोस्टिक के डॉ सीमा सोनी, दीपक कुमार गोयल एवं बीना गोयल व शाहिद समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे.योद्धा डायग्नोस्टिक की ओर से श्रीकांत ने अहम भूमिका निभाई . इस मौके पर बांगी श्रीनिवास भी मौजूद रहे .