राणा सांगा पर संग्राम, सपा सांसद के घर हमला.. बुलडोजर के साथ पहुंची करणी सेना

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट

राणा सांगा पर बयान से आगरा में बवाल मच गया. करणी सेना ने सपा सांसद के आवास पर तोड़फोड़ की. इस दौरान पथराव हुआ, जिसमें इंस्पेक्टर — दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.


आगरा/ लखनऊ/ हैदराबाद, 27 मार्च, 2025 . समाजवादी पार्टी के सांसद राज्यसभा रामजीलाल सुमन के सदन में राणा सांगा पर दिए गए बयान पर बुधवार को बवाल हो गया. करणी सेना के सैकडों कार्यकर्ता कुबेरपुर से बुलडोजर, गाड़ियों और बाइकों पर सवार होकर सांसद सुमन के आवास पर पहुंच गए. हालांकि, पुलिस ने कई जगह रोकने की कोशिश की . लेकिन, वह बैरियर तोड़कर आगे बढ़ते रहे . संजय प्लेन स्थित एडीए के एचआईजी फ्लैट्स स्थित सुमन के आवास पर पहुंचकर कॉलोनी का गेट तोड़ने की कोशिश की. लाठी, डंडों से लैस हमलावरों ने सांसद आवास पर जमकर पथराव किया . शीशे चकनाचूर कर दिए. कुर्सियां और बाहर खड़ी सांसद सहित कई नेताओं की 6 से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले . पुलिस ने लाठियां भांजकर कुछ हमलावरों को हिरासत में ले लिया. सपा नेताओं ने इस संबंध में हरीपर्वत पुलिस थाने में तहरीर दी है . सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी. उनके घर पर हमला करने का ऐलान भी किया गया था . इस कारण उनके आवास पर भारी पुलिस बल तैनात था. बुधवार को सुबह करीब 11बजे करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू प्रताप सिंह, युवा सेना के अध्यक्ष ओकेंद्र राणा 2 बुलडोजर, करीब100 चार पहिया और दो पहिया वाहनों पर कार्यकर्ताओं के साथ एत्मादपुर स्थित यमुना एक्सप्रेस- वे के पुल नीचे इकट्ठे हो गए थे. पुलिस ने उन्हें यहां रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह आगरा की ओर बढ़ते चले गए. रास्ते में भी हंगामा हुआ . वॉटरवर्क्स चौराहे कुछ वाहन चालकों से कार्यकर्ताओं ने मारपीट की . अंबेडकर पुल से पालीवाल पार्क होकर काफिला जब एमजी रोड पर पहुंचा तो पुलिस कर्मियों ने आगे चल रही गाड़ी के आगे बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को धक्का मारकर बैरियर हटा दिए. इस दौरान पुलिस से भारत में इंस्पेक्टर आलोक सिंह और एक दरोगा सहित कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई. कार्यकर्ता दोपहर करीब 1:30 बजे काफिला को लेकर एचआईजी फ्लैट के मुख्य गेट पर पहुंच गया. यहां पुलिस बल को देखकर सभी दूसरे गेट पर पहुंच गए. चौकीदार ने गेट बंद करने की कोशिश की लेकिन उसे धक्का देकर सभी अंदर घुस आए. हमलावरों ने आते ही सांसद आवास का गेट तोड़ने की कोशिश की. पुलिस से भिड़ंत होने पर पथराव शुरू कर दिया . सांसद आवास पर पथराव कर शीशे तोड़ डाले . इसके बाद, उनके बेटे, सपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य लोगों की 6 से अधिक गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले . यह घटनाक्रम 20 मिनट तक होता रहा. इस दौरान सफाईयों ने इधर-उधर छिपकर जान बचाई . इसके बाद पीएसी और पुलिसकर्मियों ने लाठियां भाँजकर बावलिया को खदेड़ा और करणी सेना के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सांसद आवास पहुंच गए. शाम को 4:30 बजे हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई. सपा सांसद के बेटे पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने कहा कि सुनियोजित तरीके से घर पर हमला किया गया है. 2 दिन से धमकियां दी जा रही थी. पिता ( सांसद) दिल्ली में है . उन्हें जानकारी दी गई है.

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, दोषियों को एआई से पहचान कर दंडित करें

आगरा में मुख्यमंत्री के उपस्थित रहते हुए भी,पीडीए के एक सांसद के घर पर कुछ लोगों द्वारा तोड़फोड़ की हिंसक वारदात जब रोकी नहीं जा सकती है, तो फिर जीरो टॉलरेंस जीरो होना ही है. क्या मुख्यमंत्री का प्रभाव क्षेत्र दिन पर दिन घट रहा है या फिर आउटसोर्सिंग मुख्यमंत्री की अब कोई सुन नहीं रहा है. अगर, वह अभी भी मुख्यमंत्री हैं तो तुरंत कार्रवाई करें और दोषियों को पहचान कराकर दंडित करें, नहीं तो मान लिया जाएगा कि पीडीए सांसद सुमन के खिलाफ यह सब उनकी अनुमति से हुआ है.– अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया का एक्स पर किया गया पोस्ट. वहीं, सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि इसे हम लोग डरने वाले नहीं हैं और चेतावनी भी दे डाली.