कांग्रेस पार्टी में बड़े फिर बदल की आहट, दिग्गजों ने दिए संकेत, संगठन में होंगे बदलाव
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी जल्द ही बड़े पैमाने पर संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है. उन्होंने पार्टी की कार्य समिति की बैठक के बाद यह बयान दिया है.
अहमदाबाद/ नई दिल्ली/ हैदराबाद, 10 अप्रैल, 2025. लोकसभा में प्रमुख विपक्षी पार्टी की भूमिका निभा रही कांग्रेस पार्टी के अंदर बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि पार्टी जल्द ही बड़े पैमाने पर संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही है. पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक के बाद वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि इस बैठक में संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. केसी वेणुगोपाल ने जानकारी देते हुए कहा कि यह साल इन्हीं बदलावों को समर्पित किया गया है . उन्होंने कहा, ” हमने इस साल को कांग्रेस संगठन के पूर्ण पुनर्गठन के लिए समर्पित किया है . हम बड़े पैमाने पर संगठनात्मक बदलाव करने जा रहे हैं और इसके लिए दिशा निर्देश तय करेंगे. ” इस दौरान उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त बनाने से जुड़े सवाल पर कहा कि इस बारे में पार्टी के भीतर चर्चा हुई है और निकट भविष्य में इससे जुड़े कदमों पर और अधिक चर्चा की जाएगी.
गुजरात में पार्टी की बैठक
वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मीडिया से कहा कि गुजरात में कांग्रेस की यह बैठक ऐतिहासिक रहा. ” आज की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में 158 सदस्य मौजूद थे . सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पर चर्चा हुई और वह प्रस्ताव पारित हुआ. ” जयराम रमेश ने कहा, ” कांग्रेस पार्टी के 140 साल के इतिहास में 6वीं बार कांग्रेस की बैठक गुजरात में हुई. जब हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मना रहे हैं तो सरदार पटेल के स्मारक में विस्तारित कार्य समिति की बैठक को आयोजित करना हमारा कर्तव्य था.
सरदार पटेल और पंडित नेहरू पर भी बोले जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव ने सरदार पटेल से संबंधित विशेष प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा, ” हमारे प्रस्ताव से बिल्कुल साफ हो जाएगा कि सरदार पटेल और पंडित नेहरू में कैसी अनोखी जुगलबंदी थी. ये दोनों लोग आधुनिक भारत के निर्माता थे और उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी . ” रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि जो लोग सरदार पटेल और पंडित नेहरू के रिश्ते के बारे में झूठ फैलातें हैं, उन्हें यह पता होना चाहिए कि इन दोनों नेताओं का देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है.