दो शादी करना गलत नहीं, तेज प्रताप ने कोई गुनाह नहीं किया, आरजेडी सांसद ने रामविलास…

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट
तेज प्रताप यादव को लेकर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह का बयान सामने आया है. आरजेडी सांसद ने तेज प्रताप यादव का समर्थन किया है. सुधाकर सिंह ने न सिर्फ दो शादियों पर अपनी राय रखी बल्कि इसके…
पटना/ हैदराबाद, 2 जून, 2025 . बिहार में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की काफी चर्चा है. सोमवार को तेज प्रताप यादव को आधिकारिक तौर पर आरजेडी से निकाले जाने का फरमान पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जारी किया. इधर, तेज प्रताप को लेकर आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह का बयान सामने आया है. सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप यादव का समर्थन किया है. उन्होंने न सिर्फ दो शादियों पर अपनी राय रखी बल्कि इसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की भी मिसाल दे दी.
क्या बोले आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह
उन्होंने कहा, शादी जो उन्होंने ( तेज प्रताप यादव) ने क्या है तो यह कोई अनैतिक मैं नहीं मानता हूं. मैं व्यक्तिगत तौर पर इसको अनैतिक नहीं मानता . दो शादियां भारतीय हिंदू रीति रिवाज में रही है. तीन -तीन, चार – चार शादियों के बारे में भी हम लोगों ने सुना है. आज के भी समय में कई शादियां हुई है. आप चिराग पासवान को ही ले लीजिए तो वो उनकी दूसरी मां से जन्मे हैं. कई लोगों की दो — दो या तीन- तीन शादियां हुई है. मैं जानता हूं, यह सभी लोग जानते हैं. यह कोई बड़ी बात नहीं है. ये गुनाह की श्रेणी में नहीं आता है. जब सुधाकर सिंह से पूछा गया कि क्या लालू प्रसाद यादव को तेज प्रताप यादव को अपना लेना चाहिए तब सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि पिता के रूप में लालू प्रसाद यादव को स्वीकार करना चाहिए.
तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीर हुई थी वायरल
बता दें कि, अभी हाल ही में लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्टर वायरल हुआ था. इस पोस्ट में वो अनुष्का यादव के साथ नजर आए थे. अनुष्का के साथ इजहार- ए – इश्क कर तेज प्रताप यादव ने बताया था कि वो 12 साल से अनुष्का यादव से रिलेशनशिप में है . हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से इस पोस्ट को हटा दिया गया था. तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और यह उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश है .
लालू यादव ने लिया कड़ा एक्शन
अब भले ही इस वायरस पोस्ट के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी ओर से सफाई भी हो लेकिन उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस पर कड़ा एक्शन लिया था. लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. सोमवार को इसकी आधिकारिक चिट्ठी भी सामने आई.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने निकाल चिट्ठी, तेज प्रताप के साथ आ गए सांसद सुधाकर सिंह, लालू प्रसाद यादव इन…
बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह तेज प्रताप यादव की वकालत कर रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव से अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा है. उनका कहना है कि रामविलास पासवान ने भी दो शादियां की थी. तेज प्रताप और उनकी कथित साथी अनुष्का यादव की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया तो लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है.
